पानी बचाने की कवायाद...
अहमदाबाद. गर्मी के दिनों में पानी की संभावित किल्लत को ध्यान में रखकर मनपा प्रशासन की ओर से पानी बचाने की कवायद शुरू की गई है। इसके अन्तर्गत वाहनों के अवैध सर्विस सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल ने बताया कि शहर में वाहन सर्विस सेंटरों की संख्या ३११ है। इनमें अधिकांश ऐसे हैं जिनमें अवैध कनेक्शन से पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि शहर में लगभग उन्नीस सौ गैरेज हैं, इनमें से ३११ में वाहनों को धोने वाले सर्विस सेंटर हैं। इन सर्विस सेंटरों पर अवैध पानी की सप्लाई को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इन सर्विस सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। कनेक्शन काटने और सील करने तक की कार्रवाई की जा रही है। पानी बचाने की कवायद के चलते विविध क्षेत्रों में छापे मारे जा रहे हैं। इसके अलावा ऐसे कनेक्शनों की भी जांच की जा रही है जहां जलापूर्ति होने के दौरान व्यर्थ पानी बहता है। इस तरह के कनेक्शन धारकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आज गांधीनगर में होगी बैठक
शहर में आगामी दिनों में पानी की किल्लत न हो इसे ध्यान में रखकर शुक्रवार को गांधीनगर में चर्चा होगी। इसके लिए मनपा और राज्य सरकार की विभागीय टीमों के बीच विचार विमर्श होगा। गौरतलब है कि शहर के कुछ इलाकों में पानी की तंगी शुरू हो गई। शहर में पानी की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए कदम उठाए जा रही हैं।
सड़क निर्माण के कार्य तेज गति से होने का दावा
स्थायी समिति के चेयरमैन पटेल ने दावा किया है कि बारिश के बाद से शहर के विविध भागों में सड़क निर्माण या मरम्मत का कार्य तेज गति से हो रहा है। पश्चिम जोन में ३५ हजार मेट्रिक टन, दक्षिण जोन में २८ हजार, पूर्व जोन में २५ हजार, उत्तर जोन में ६४ हजार तथा मध्यजोन में ३४ हजार मेट्रिक टन सामाग्री से सड़क निर्माण हुआ है। शेष क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र करने का भी भरोसा दिलाया। महानगरपालिका में गुरुवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इनमें से एक सफाई कर्मियों के बीच होने वाली खेल स्पर्धा व उसके लिए बजट की राशि मंजूर की गई है। घर-घर से कचरा लेने में धोखाधड़ी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों कचरा का वजन अधिक बताए जाने का मामला सामने आया था।