oxygen park will build in Tragad gam area of Ahmedabad city
अहमदाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर (5 जून) अहमदाबाद शहर को एक और ऑक्सीजन पार्क मिलने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शहर के त्रागड गांव इलाके में नए ऑक्सीजन पार्क की नींव रखेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में यहां 7500 पौधों को लगाया जाएगा।
अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से ग्रीन अहमदाबाद, क्लीन अहमदाबाद अभियान के तहत त्रागड गांव इलाके में 24270 वर्ग मीटर इलाके में ऑक्सीजन पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इस ऑक्सीजन पार्क के पास भविष्य में तालाब का भी निर्माण कराया जाएगा। यहां पर लोन ट्रेक ,वॉकिंग ट्रेक और फिटनेस के लिए ओपन जिम्नेशियम की सुविधा विकसित की जाएगी। यहां पर योगा पॉइन्ट भी बनाया जाएगा। बच्चों के खेलने के लिए साधन लगाए जाएंगे।
अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार ने बताया कि यह ऑक्सीजन पार्क मियावाकी पद्धति से विकसित किया जाएगा। जिसके तहत यहां पर 75000 पौधे लगाए जाएंगे। इससे जहां एक ओर अहमदाबाद शहर का ग्रीन कवर बढ़ेगा वहीं त्रागड गांव, चांदखेड़ा इलाके के लोगों को गार्डन और ओपन जिम्नेशियम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।पार्क में पौधरोपण, जमीन समतल करने में जुटे कारीगर
इस पार्क में अडालज की आनंद नर्सरी से पौधे लाकर लगाए जा रहे हैं। नर्सरी के सीईओ प्रकाश चौधरी ने बताया कि यहां 25 प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं। जमीन को समतल करने के लिए तीन जेसीबी मशीन लगी हुी थीं। राजस्थान के बांसवाडा निवासी कमलेश यहां आरसीसी की दीवार बनाने में जुटा हुआ था।