2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचमहाल की पंचामृत डेयरी की पशुपालकों को नए साल की सौगात

दूध में प्रति किलो फैट के 25 रुपए बढ़ाए 840 के बजाए अब 865 रुपए मिलेंगे गोधरा. पंचमहाल जिले की पंचामृत डेयरी की ओर से पशुपालकों को नए साल की बड़ी सौगात दी गई है। डेयरी की ओर से 1 जनवरी से दूध में प्रति किलो फैट के 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके साथ […]

less than 1 minute read
Google source verification

चेयरमैन जेठा भरवाड़

दूध में प्रति किलो फैट के 25 रुपए बढ़ाए

840 के बजाए अब 865 रुपए मिलेंगे

गोधरा. पंचमहाल जिले की पंचामृत डेयरी की ओर से पशुपालकों को नए साल की बड़ी सौगात दी गई है। डेयरी की ओर से 1 जनवरी से दूध में प्रति किलो फैट के 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही पशुपालकों को 840 के बजाए अब 865 रुपए मिलेंगे।

ढाई लाख से अधिक को मिलेगा लाभ

डेयरी के चेयरमैन जेठा भरवाड़ की ओर से लिए गए इस निर्णय का पंचमहाल, दाहोद और महीसागर जिलों के ढाई लाख से अधिक पशुपालकों को लाभ मिलेगा। यह निर्णय पशुपालकों के आर्थिक विकास और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
दूध उत्पादन की बढ़ती लागत, पशु आहार के बढ़ते दाम और पशुपालकों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए डेयरी प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। इससे पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा। कैलेंडर वर्ष 2025 की अंतिम शाम को लिए गए इस निर्णय से डेयरी से जुड़े पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कई पशुपालकों ने डेयरी के चेयरमैन और प्रबंधन की सराहना करते हुए इस फैसले का स्वागत किया है। पशुपालकोंं के अनुसार, डेयरी का यह निर्णय सहकारिता क्षेत्र में पशुपालकों के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए वर्ष में यह फैसला पशुपालकों के जीवन में खुशहाली लेकर आएगा।

चेयरमैन ने विस उपाध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि पंचमहाल जिले के शेहरा से विधायक और गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) जेठा अहीर (भरवाड़) ने विस उपाध्यक्ष पद से 25 दिसंबर को अचानक इस्तीफा दिया था। उन्होंने अन्य कार्य में व्यस्तता के चलते इस्तीफा दिया था। गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने उसी दिन 75 वर्षीय भरवाड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।