जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसके चलते बुधवार को राज्य भर के साथ-साथ अहमदाबाद में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, केंडल मार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शहर के पालडी क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी चार रास्ता के निकट विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) तथा बजरंग दल का आक्रोश फूट पड़ा। इन संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी के साथ-साथ आतंकवाद के पुतले भी फूंके।
उधर अहमदाबाद शहर कांग्रेस की ओर से भी आतंकी हमले के शिकार हुए मृतकों को श्रद्धांजलि के रूप में कैंडल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय से कोचरब तक निकाली गई। यात्रा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल, विधायक इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक ग्यासुद्दीन शेख, प्रवक्ता मनीष दोशी, हीरेन बैंकर, पार्थिवराजसिंह कठवाडिया समेत अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मणिकर्णिश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धांजलि
उधर मणिनगर यूथ फेडरेशन की ओर से क्षेत्र के मणिकर्णिश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
कठोर कार्रवाई की मांग के साथ प्रदर्शन
वहीं मणिनगर पूर्व के कर्णावती यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग के साथ प्रदर्शन किया। इन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। भारत माता के फोटो व बैनर के साथ इनका गुस्सा फूट पड़ा।