
Gujarat WaterFall News हाथणी माता के झरने से ऐसे निखर रहा प्रकृति का सौंदर्य, उमड़ रहे पर्यटक
दाहोद. पंचमहाल जिले के अंतर्गत आने वाले हाथणी माता के झरने के प्राकृतिक वातावरण का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राज्य के अन्य जिलों से पर्यटक आ रहे हैं। पहाड़ के नीचे स्थित इस स्थान का मानसून के दौरान कुछ अलग ही दृश्य दिखाई देता है।
यहां पर ज्यादातर पर्यटक इसीलिए आते हैं कि पहाड़ के ऊपरी क्षेत्र से तेजधार के साथ पानी निचले क्षेत्र में आता है। चारों तरफ से हरियाली से घिरे इस स्थान पर पर्यटक पानी के साथ ऊपरी हिस्से से फिसलते हुए तेजी से नीचे की ओर आते हैं।
दाहोद शहर में रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा
दाहोद. शहर में रविवार को सुबह से रिमझिम बारिश की शुरुआत हो गई। इस वजह से मौसम खुशनुमा हो गया। ऐसे में बच्चों से लेकर सभी लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया।
हिम्मतनगर-भोलेश्वर मंदिर मार्ग क्षतिग्रस्त
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिला मुख्यालय हिम्मतनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले स्वयंभू भोलेश्वर दादा के मंदिर तक जाने वाला मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए यहां पर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हाथमती नदी पर स्थित कॉजवे से भोलेश्वर मंदिर तक की सड़कें कई जगह धस गई हैं। सड़क के दोनों किनारों पर जगह-जगह गड्ढे के साथ ही ढाल पर उतरते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। बहुत से ऐसे भक्त हैं जो यहां पर नियमित रूप से मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। कटीले मार्ग पर से फिसलने का या वाहन के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा हो सकता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां पर प्रत्येक वर्ष मानसून के समय में यही स्थिति उत्पन्न होती है। इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है।
Published on:
17 Jul 2022 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
