13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालनपुर : निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज का एक भाग धराशायी, दो लोगों की मौत

आरटीओ सर्कल के समीप टूटकर गिरा स्लैैब, ऑटो रिक्शा व ट्रैक्टर दबे

2 min read
Google source verification
पालनपुर : निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज का एक भाग धराशायी, दो लोगों की मौत

पालनपुर : निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज का एक भाग धराशायी, दो लोगों की मौत

पालनपुर. बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर शहर में एक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज का एक भाग सोमवार को अचानक धराशायी हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

आरटीओ सर्कल के समीप निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का स्लैैब टूटकर गिर गया। उसके नीचे खड़े ऑटो रिक्शा व ट्रैक्टर स्लैब के नीचे दब गए।इस हादसे के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा ऑटो रिक्शा चालक भागता नजर आ रहा है। इस दौरान ऑटो रिक्शा पर बड़ा स्लैब गिरता दिखाई दे रहा है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन की टीम ने मलबा हटवाया। मलबे में दबे ऑटो रिक्शा चालक सहित दो लोगों के शव मिले हैं। पालनपुर सिविल अस्पताल के सूत्रों के अनुसार 9मृतकों की पहचान मयूर चांदरेठिया व अजय श्रीमाली के रूप में हुई है।

विधायक ठाकर ने ठेकेदार को ठहराया जिम्मेदार

हादसे की सूचना मिलने पर पालनपुर के विधायक अनिकेत ठाकर मौके पर पहुंचे। ठाकर ने निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के कमजोर कार्य के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने मौका-मुआयना करने के बाद कहा कि स्लैब व मलबे को देखकर लगता है कि काफी कमजोर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ठाकर ने मृतकों के परिजनों को सहायता के लिए सरकार सेअपील करने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बनासकांठा जिला मुख्यालय पालनपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के अप्रोच गर्डर के गिरने की दुर्घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।

पटेल ने इस हादसे के प्राथमिक कारण जानने के लिए राज्य सरकार के सड़क एवं भवन विभाग के गुणवत्ता नियंत्रण मामलों के अधीक्षक अभियंता, डिज़ाइन सर्कल के अधीक्षक अभियंता तथा गुजरात अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान के अधीक्षक अभियंता को तत्काल पालनपुर पहुंचने के आदेश दिए हैं। आदेश मिलते ही ये तीनों अभियंता पालनपुर के लिए रवाना हो गए हैं, जो स्थल पर जांच कर राज्य सरकार को दुर्घटना के प्राथमिक कारणों की जानकारी देंगे।