20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News : माता-पिता के हस्ताक्षर के बाद पाटीदार समाज की युवतियों का हो प्रेम विवाह

84 कड़वा पाटीदार समाज की नई पहल

2 min read
Google source verification
Gujarat News : माता-पिता के हस्ताक्षर के बाद पाटीदार समाज की युवतियों का हो प्रेम विवाह

Gujarat News : माता-पिता के हस्ताक्षर के बाद पाटीदार समाज की युवतियों का हो प्रेम विवाह

मेहसाणा. मेहसाणा जिले में सबसे बड़ा समाज माने जाने वाले 84 कड़वा पाटीदार समाज की ओर से एक नई पहल की गई है। इसके अनुसार समाज की युवतियों का प्रेम विवाह तभी मान्य समझा जाएगा, जब वे प्रेम विवाह किसी अन्य जाति में करती हैं, या फिर अपने ही समाज में। ऐसा नहीं करने वाली युवतियों को माता-पिता की संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा।

भविष्य में ऐसी युवतियां अपने माता-पिता से सहायता की कोई उम्मीद नहीं रखेंगी। इस बात को लेकर 84 कड़वा पाटीदार समाज के अग्रणी शीघ्र ही सरकार के पास जाएंगे और उनसे इस तरह का कानून बनाने की अपील करेंगे।
84 कड़वा पाटीदार समाज के अध्यक्ष जसु पटेल और पाटीदार समाज के अग्रणी लालजी पटेल के अनुसार 84 कड़वा पाटीदार समाज की ओर से काफी दिनों से प्रेम विवाह के विरुद्ध इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन इधर कुछ समय से देखा जा रहा है कि समाज की युवतियों से कुछ लोग इसलिए प्रेम विवाह कर रहे हैं, जिससे कि आगे चलकर युवती अपने माता-पिता की संपत्ति में भी हिस्सेदारी पा सकती है। ऐसे युवक युवती प्रेम विवाह करते समय अपने माता-पिता को भी विश्वास में नहीं ले रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए समाज के लोगों की ओर से एक बैठक बुलाई गई थी। इसमें इस समस्या को लेकर गहन मंत्रणा की गई थी।
बैठक में समाज के सभी अग्रणी लोगों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है कि जो युवतियां अपने माता पिता की मर्जी के विरुद्ध प्रेम विवाह करती हैं, उन्हें माता- पिता की संपत्ति से वंचित कर दिया जाएगा। यदि युवतियां प्रेम विवाह से पूर्व अदालत में या फिर किसी भी कानूनी तरीके से शादी करती हैं, उस समय फार्म पर माता- पिता का हस्ताक्षर अनिवार्य होना चाहिए।

सरकार से कानून बनाने की करेंगे मांग
गलत तरीके से प्रेम विवाह करने वाली युवतियों को बचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से इस तरह का कानून बनाए जाने की अपील की जाएगी कि अपनी मर्जी से प्रेम विवाह भी कर ले और अपने माता पिता की संपत्ति में हिस्सा भी मांगने का अधिकार रखती हो।