19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News पीडीपीयू विद्यार्थियों ने मंच पर दिखाई अभिनय की प्रतिभा

PDPU, SLS, Student, Drama, performance, Gujarat, खुद के लिखे माया, भ्रम, कबीरा, उलझन सरीखे नाटकों पर दी प्रस्तुति  

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad News पीडीपीयू विद्यार्थियों ने मंच पर दिखाई अभिनय की प्रतिभा

Ahmedabad News पीडीपीयू विद्यार्थियों ने मंच पर दिखाई अभिनय की प्रतिभा

अहमदाबाद. पंडित दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (पीडीपीयू) के स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज (एसएलएस) के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की अभिनय और लेखन प्रतिभा मंच पर देखने को मिली।
मौका था प्रथम सेमेस्टर की व्यवहारिक परीक्षा का। प्रथम वर्ष बीए, बीबीए और बीएससी, बीकॉम के विद्यार्थियों को उनके अनिवार्य विषय के रूप मेंं सिखाए गए थियेटर, नाटक लेखन और मंचन तथा मंच साज सज्जा के गुर को हाल ही में हुई व्यवहारिक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने मंच पर प्रदर्शित किया।
इसमें विद्यार्थियों ने क्राइम ड्रामा, साइकोलॉजिकल थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री, सामाजिक मुद्दों पर खुद की ओर से लिखे माया, भ्रम, कबीरा, उलझन, द कट सरीखे नाटकों पर प्रस्तुति दी। थिएटर एक्टर, डायरेक्टर और राइटर गोपाल परमार - एवं अभिनव बैंकर ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स के तहत थियेटर का प्रशिक्षण दिया।
बीए, बीबीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अथर्व ने कहा कि इसमें सीखने को मिला कि रंगमंच किसी टीम के खेल से कम नहीं है। रंगमंच एक अभिव्यक्ति है। कैसे सही तरीके से अभिव्यक्ति का उपयोग किया जाए, चाहे वह कॉर्पोरेट दुनिया हो या कलाकार जीवन इसे भी सीखने की जरूरत है।
एक अन्य छात्र अभ्युदय सिकरवार ने कहा कि कुछ लिखने की इच्छा हमेशा से मेरे अंदर मौजूद थी, लेकिन यह विषय था जिसने मुझे कुछ और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।