
Gujarat hindi news: मूंगफली का बंपर उत्पादन, गत वर्ष से दुगना,Gujarat hindi news: मूंगफली का बंपर उत्पादन, गत वर्ष से दुगना
अहमदाबाद/राजकोट. गुजरात में इस वर्ष (२०१९-२०) मूंगफली का लगभग दुगना उत्पादन होने की उम्मीद है। गत वर्ष राज्य में १५.९५ लाख मीट्रिक टन उत्पादन की तुलना में इस बार ३२ लाख मीेट्रिक टन से अधिक उत्पादन होने की संभावना है। अच्छी फसल के कारण सौराष्ट्र की सबसे बड़ी राजकोट स्थित बेडी मार्केटिंग यार्ड में मंगलवार को ७० हजार बोरियों से अधिक मूंगफली को बेचने के लिए लाया गया। हालांकि लगातार भाव में कमी के कारण किसान कुछ परेशान दिख रहे हैं।
राज्य में वर्ष २०१९-२० में ३२.१५ लाख टन मूंगफली के उत्पादन की संभावना है। पिछले वर्ष राज्य में मूंगफली का उत्पादन १५.९५ लाख टन था जो अब दुगना होने की उम्मीद है। वहीं देश में इस वर्ष ५१ लाख मीट्रिक टन मूंगफली उत्पादन की उम्मीद है। पिछले वर्ष देश में यह उत्पादन ३७.३५ लाख मीट्रिक टन था।
गुजरात में इस वर्ष खरीफ के मौसम में १५.५२ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मूंगफली की बुवाई की गई थी वहीं पिछले वर्ष १४.६७ लाख हेक्टेयर में बुवाई की गई थी। इस तरह गुजरात में पिछले वर्ष के १०८५ प्रति हेक्टेयर के मुकाबले इस वर्ष राज्य में २०७० किलो प्रति हेक्टेयर के औसत से मूंगफली का उत्पादन हुआ है। अकेले सौराष्ट्र में इस बार २६.८० लाख मीट्रिक टन मूंगफली उत्पादन की संभावना है जबकि पिछले वर्ष राज्य के इस हिस्से में १३.३० लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था। समय पर मानसून तथा अच्छी बारिश होने के कारण इस बार मंूगफली का अच्छा उत्पादन हुआ है। पिछले वर्ष मूंगफली के भाव अच्छे होने और सरकार के न्यूतनम समर्थन मूल्य घोषित करने के कारण इस वर्ष किसानों ने ज्यादा बुवाई की थी।
राज्य में अच्छी बारिश के चलते विविध भागों में कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई है। इनमें भी मूंगफली का बंपर उत्पादन हुआ है। राजकोट मार्केटिंग यार्ड में मंगलवार को एक ही दिन में मूंगफली की ७० हजार बोरियां बिक्री के लिए लाईं गईं। इस बार पैदावार अच्छी है, लेकिन भाव में लगातर कमी आ रही है। राजकोट, लोधिका एवं पडधरी तहसीलों के १८० गांवों के लिए कार्यरत सौराष्ट्र की सबसे बड़ी बेडी मार्केट यार्ड में मंगलवार को बिक्री के लिए लाई गईं मूंगफली का ढेर लग गया। पिछले पांच दिनं में भाव में साढ़े पांच सौ रुपए की कमी आई है।
अच्छी किस्म का भाव ९५० से लेकर १०५० तक
बेडी मार्केटिंग यार्ड में मंगलवार को अच्छी (ए-वन) किस्म की मूंगफली का भाव प्रति बीस किलो का ९५० रुपए से १०५० रुपए तक रहा।
राजकोट एपीएमसी के अध्यक्ष अतुलभाी कमाणी के अनुसार सोमवार की तुलना में मूंगफली के भाव में सौ रुपए की कमी आ गई। पिछले पांच दिनों में भाव साढ़े पांच सौ रुपए कम हो गए हैं। आवक बढऩे से भाव में कमी आ रही है। कमजोर किस्म की मूंगफली के भाव साढ़े सात सौ रुपए से लेकर नौ सौ रुपए प्रति बीस किलो रहा।
Published on:
16 Oct 2019 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
