20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलडोल उत्सव में 6 दिन में पहुंचे 7 लाख से अधिक श्रद्धालु

द्वारका : जगत मंदिर में कालिया ठाकोर के साथ अबीर-गुलाल से मनाया रंगों का उत्सव जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थ यात्राधाम द्वारका िस्थत भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर में होली-धुलंडी पर फूलडोल उत्सव में देश-विदेश के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन का लाभ लिया।इस वर्ष 9 से 14 मार्च तक 6 दिन में […]

less than 1 minute read
Google source verification

द्वारका : जगत मंदिर में कालिया ठाकोर के साथ अबीर-गुलाल से मनाया रंगों का उत्सव

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थ यात्राधाम द्वारका िस्थत भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर में होली-धुलंडी पर फूलडोल उत्सव में देश-विदेश के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन का लाभ लिया।
इस वर्ष 9 से 14 मार्च तक 6 दिन में करीब 6.93 लाख श्रद्धालु उत्सव में पहुंचे और कालिया ठाकोर के साथ अबीर-गुलाल से रंगों का उत्सव मनाया। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव के मार्गदर्शन और जिला पुलिस अधीक्षक नितेश पांडे के नेतृत्व में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई।
भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में फूलडोल उत्सव मनाया गया। दोपहर 1.30 बजे पुजारी ने उत्सव आरती की। इसके बाद वरदार पुजारी परिवार ने ठाकुरजी के उत्सव स्वरूप बाल गोपालजी को विशेष रूप से तैयार झूले में झुलाया। पुजारी परिवार व श्रद्धालुओं को कान्हा के बाल स्वरूप को झुलाने का अवसर मिला। इस दौरान हजारों भक्तों के साथ-साथ देश-विदेश से आए लाखों कृष्ण भक्तों ने दर्शन किए। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक कालिया ठाकोर के सान्निध्य में 'जय रणछोड़' के नाद एवं अबीर-गुलाल के साथ रंगारंग धार्मिक वातावरण में फूलडोल उत्सव मनाया गया। बेट-द्वारकाधीश मंदिर में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक फूलडोल उत्सव मनाया गया तथा ठाकुरजी को प्रसाद अर्पित किया गया।
पुलिस और जगत मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने लगभग 284 बुजुर्गों, बच्चों, परिवार के सदस्यों या मित्रों को ढूंढ निकाला। गुम हुए कुल 73 सामान ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाए गए। शारीरिक रूप से अक्षम 2302 यात्रियों को दर्शन कराए गए और 15 विदेशी तीर्थयात्रियों को दर्शन कराने में मदद की गई।