बनासकांठा जिले में भारत-पाक सीमा पर है स्थित
गांधीनगर. गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि बनासकांठा जिले में भारत-पाक सीमा पर स्थित नडाबेट को आगामी वर्षों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर सीमा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।
गुजरात विधानसभा में गुरुवार को डीसा के विधायक शशिकांत पंड्या के पूरक प्रश्न के उत्तर में गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी ने यह जानकारी दी। गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि नडाबेट परिसर को अलग प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं, उनकी याद में आधुनिक व डिजीटल स्मारक तैयार किया गया है।
अहमदाबाद व बोटाद जिले में यात्राधाम विकास पर खर्च राशि के बारे में विरमगाम के विधायक लाखा भरवाड के प्रश्न के उत्तर में गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में 18 और बोटाद में 12 यात्राधाम हैं। यात्राधामों में सोलर रूफ टॉप से बिजली की बचत हो रही है। सरकार से खरीदी जाने वाली बिजली की बचत होने के कारण किसानों को अधिक समय बिजली मिल सकेगी। गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी ने विधायकों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि प्रत्येक स्थल का धामिक, सामाजिक व भौगोलिक महत्व है। विधायकों की ओर से धार्मिक स्थलोंको यात्राधाम में शामिल करने की मांग के जवाब में उन्होंने कहा कि यात्राधाम बोर्ड की ओर से उचित जांच व सर्वे करने के बाद सकारात्मक तरीके से नए स्थलों को यात्राधाम में शामिल किया जाएगा।