
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अमलीकरण में गुजरात अव्वल
अहमदाबाद. आयुष्यमान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अमलीकरण में गुजरात देशभर में पहले स्थान पर है। आयुष्यमान भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इन्दू भूषण ने यह जानकारी दी।
वे इस योजना के अमलीकरण की समीक्षा के लिए गुजरात के एक दिन के दौरे पर आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ मुलाकात कर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद मुख्य सचिव डॉ. जे. एन. सिंह के साथ बैठक कर जिला विकास अधिकारियों व महानगरपालिका आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के क्लेम का समय पर चुकाने को लेकर परामर्श किया।
भूषण के मुताबिक इस योजना के अमलीकरण में गुजरात पूरे देश में पहले स्थान पर है। अद्यतन तकनीक का उपयोग कर गुजरात ने नए-नए इनोवेशन किए हैं जिसे अन्य राज्यों में लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य की स्वास्थ्य आयुक्त जयंती रवि ने कहा कि आयुष्यमान भारत योजना के तहत ढाई करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को बायोमेट्रिक कार्ड दिया जाएगा।
स्वैक का कमांडर कॉन्फ्रेंस
अहमदाबाद. भारतीय वायु सेना के दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (स्वैक) मुख्यालय के गांधीनगर स्थित परिसर में सोमवार को कमांडर कॉन्फ्रेंस का आयोजित किया गया। एक दिनी कॉन्फ्रेंस में गुजरात, महाराष्ट्र व महाराष्ट्र के वायु सेना स्टेशनों के कमान्डर मौजूद थे।
इस कॉन्फ्रेंस को स्वैक के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल एच. एस. अरोड़ा ने संबोधित किया। उन्होंने पेशेवर क्षमता को बरकरार रखने के अहम मुद्दों पर जोर देने और इसे और बेहतर बनाए जाने के प्रयास की सराहना की।
परिचालन, प्रशासन व रखरखाव शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस अवसर पर विभिन्न परिचालन मंच पर क्षमता व रोजगारी के बारे में जानकारी दी गई। समेकित वित्तीय सलाहकार (आईएफए) ने रक्षा ख्ररीद प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी।
Published on:
06 Dec 2018 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
