26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के 51 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में जमा होंगे 1023 करोड़

PM Kisan samman nidhi 12th Installment to release tomorrow दिवाली से पहले आज मिलेगी किसान सम्मान निधि, नई दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम 600 किसान समृद्धि केंद्रों का भी लोकार्पण करेंगे, 44 गुजरात में होंगे कार्यरत  

2 min read
Google source verification
गुजरात के 51 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में जमा होंगे 1023 करोड़

गुजरात के 51 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में जमा होंगे 1023 करोड़

Ahmedabad. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में देश के लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12 किस्त की रकम जारी करेंगे। जिसके तहत देश के किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ रुपए की रकम जमा होगी, जिसमें गुजरात के 51 लाख से अधिक किसानों को 1023 करोड़ रुपए की रकम प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की गुजरात सरकार भी किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, ताकि किसानों की आय दोगुनी की जा सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए दिए जाते हैं, जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा होते हैं। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अब तक जारी कुल 12 किस्तों के तहत देश भर के किसानों के बैंक खाते में कुल 2.16 लाख करोड़ रुपए की रकम जमा कराई गई है, जबकि गुजरात के किसानों के खाते में अब तक 12,565 करोड़ रुपए की रकम भेजी गई है।

पीएम किसान समृद्धि केंद्र में होगी कई सुविधाएं
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की भी शुरुआत कराएंगे। इसमें से 44 केंद्र गुजरात में कार्यरत किए जाएंगे। कृषि समृद्धि केंद्रों में किसानों को एक छत तले कृषि संबंधित सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। खास बात यह है कि इन केंद्रों में भूमि, बीज और खाद के परीक्षण की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि किसानों को एक ही जगह पर इसका फायदा मिल सके। किसानों की जरूरत के अनुसार छोटे-बड़े खेत उपकरण तथा ड्रोन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। इन सेंटरों पर किसानों को खेती से संबंधित अत्याधुनिक कृषि प्रणालियों, नई तकनीक, नए शोध और वैज्ञानिक सुझावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। किसानों को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाली सरकारी योजनाओं को भी इन केंद्रों पर प्रदर्शित किया जाएगा। ये केंद्र मुख्य बाजार स्थलों पर या गांवों अथवा तहसीलों में कृषि मंडियों के निकट स्थित होंगे ताकि किसान बिना किसी कठिनाई के इसका उपयोग कर सकें। इसके अलावा, इन केंद्रों पर खाद की खरीदी के लिए पीओएस, क्यूआर कोड या बार कोड स्कैनर की सुविधा, स्टॉक की स्थिति, सहायता और मूल्य दर्शाने वाला डिस्प्ले बोर्ड तथा किसानों के बैठने की सुविधाएं भी होंगी। इसके साथ ही, यहां एक हेल्प डेस्क भी होगा। इन केंद्रों पर प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन के साथ कम्प्यूटर और एलईडी स्क्रीन तथा स्मार्ट टीवी जैसी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का इंतजाम होगा।