PM Modi takes blessings from mother Hiraba -दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक
Ahmedabad. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के लिए रविवार को गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम गांधीनगर के रायसण गांव स्थित अपने भाई के आवास पर माता हीराबा से मुलाकात की। मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया। गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते प्रचार के लिए प्रधानमंत्री गुजरात आए थे लेकिन उनकी माता हीराबा से मुलाकात नहीं हो पाई थी, ऐसे में प्रधानमंत्री रविवार को गुजरात आए तो सबसे पहले माता हीराबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे ।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के कोबा में स्थित गुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्यालय कमलम में उच्च स्तरीय बैठक भी की । कमलम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।