
अंबाजी।
पालनपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बनासकांठा जिले में आवास, सडक़ निर्माण व रेलवे के कुल 7908 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
बनासकांठा जिले में अंबाजी के समीप हडाद रोड पर चिखला में आयोजित होने वाली जनसभा के दौरान पीएम मोदी कुल 1967 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 8633 आवासों का शिलान्यास एवं 53172 आवासों का लोकार्पण करेंगे।
इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), पंडित दीनदयाल आवास योजना (विकासशील जाति कल्याण), डॉ. अंबेडकर आवास योजना एवं आदिजाति विभाग व ग्रामीण गृह निर्माण बोर्ड आवास शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 124 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अंबाजी बाईपास रोड का भूमिपूजन एवं 85 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मीठा-थराद-डीसा-लाखणी रोड का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम मोदी 2798 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली तारंगा हिल-आबू रोड ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का भूमिपूजन भी करेंगे। केन्द्र सरकार ने तारंगा हिल-आबू रोड के बीच नई रेलवे लाइन को मंज़ूरी दी है। इससे रोजगार निर्माण के साथ-साथ नागरिकों को परिवहन के लिए नई सुविधा एवं विकास को गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी डीसा एयरफोर्स स्टेशन में 1000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रन-वे और सम्बद्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर का भूमिपूजन करेंगे।
पालनपुर-मेहसाणा रेलवे लाइन का लोकार्पण
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 1881 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 62.15 किलोमीटर लम्बी पालनपुर-मेहसाणा रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे।
अंबाजी मंदिर में पूजा व गब्बर पर्वत पर महाआरती में शामिल होंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाजी के समीप चिखला में जनसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद शाम 7 से 7.30 बजे तक अंबाजी मंदिर में पूजा करने जाएंगे। अंबाजी में प्रधानमंत्री मोदी प्रसाद योजनांतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 53 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगेे। बाद में वे गब्बर पर्वत पर जाएंगे और महाआरती में हिस्सा लेंगे और लाइट एंड साउंड शो देखेंगे।
फोटो - मोदी
पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी ने की समीक्षा
प्रदेश के पर्यटन व यात्राधाम विकास मंत्री पूर्णेश मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंबाजी यात्रा की तैयारियों की अंबाजी में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों पर चर्चा की और आवश्यक मार्गदर्शन दिया। आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह बनासकांठा कलक्टर आनंद पटेल ने प्रधानमंत्री के पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
सांसद परबत पटेल, दिनेश अनावाडिया, जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे, ट्रस्ट के प्रशासक आर.के. पटेल आदि मौजूद थे। बैठक के बाद मंत्री पूर्णेश मोदी ने अंबाजी मंदिर में अंबाजी माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव सोनल मिश्रा ने भी अंबाजी में अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।
Published on:
27 Sept 2022 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
