13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर

PM Modi, visit, Gujarat, July 27-28

2 min read
Google source verification
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर

pm modi will visit Gujarat on July 27-28

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। वे पहले दिन राजकोट में 2033 करो़ड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मोदी सौराष्ट्रवासियों को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सौनी योजना लिंक-3 के पैकेज 8 और 9 और सौराष्ट्र के पहले मल्टीलेवल ब्रिज सहित कई विकास कार्यों की सौगात देंगे।

वे गुरुवार दोपहर को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां पर वे 1405 करोड़ की लागत से बने हीरासर एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। यह राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है जिसका 7 अक्टूबर 2017 को खुद मोदी ने भूमिपूजन किया था।राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे

यहां के बाद वे राजकोट शहर के रेसकोर्स में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे 394 करो़ड़ की लागत से संपन्न सौनी योजना की लिंक 3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 और राजकोट में 129.53 करोड़ के खर्च से के के वी चौक पर बने सौराष्ट्र के पहले मल्टिलेवल फ्लाईओवर ब्रिज का ई-लोकार्पण करेंगे।लिंक-3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 प्रोजेक्ट से 95 गांवों की 52,398 एकड़ ज़मीन को सिंचाई के लिए और 98 हजार से अधिक लोगों को पीने के लिए नर्मदा का पानी मिलेगा।

इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड़्डयन राज्य मंत्री डॉ वी के सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत सहित अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।

सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी) सौराष्ट्र के लिए काफी अहम है। इस परियोजना के तहत नर्मदा नदी में आने वाले अतिरिक्त 1 मिलियन एकड़ फीट (43,500 मिलियन क्यूबिक फीट) पानी को सौराष्ट्र के 11 सूखाग्रस्त जिलों के 115 मौजूदा जलाशयों में भरने की योजना है। इसके पूरे होने पर 970 से अधिक गांवों की 8,24,872 एकड़ क्षेत्र को सिंचाई और 82 लाख लोगों को पीने के पानी के लिए नर्मदा के पानी की सुविधा मिलेगी। 18,563 करोड़ की इस परियोजना का 95% कार्य पूरा हो चुका है। वे अगले दिन 28 जुलाई को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे।