
एक्वेटिक गैलरी में हैं शार्क सहित 11 हजार से ज्यादा मछलियां
अहमदाबाद. शहर में स्थित साइंस सिटी में 264 करोड़ रुपए की लागत से तैयार एक्वेटिक गैलरी अत्याधुनिक सिस्टम से सुसज्जित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इस गैलरी सहित साइंससिटी में रोबोटिक गैलरी और नेचर पार्कका भी लोकार्पण किया।
एक्वेटिक गैलरी में एशिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम है। एक्वेरियम में शार्क सहित अनेक प्रकार के जलीय जीवों की प्रजातियों के लिए अलग-अलग 68 टैंक बनाए गए हैं। विशेषकर 28 मीटर की अंडरवाटर वॉक-वे टनल है। इस गैलरी में 188 प्रजातियों की 11,600 से अधिक मछलियां एक छत के नीचे देखी जा सकती है। गैलरी में इंडियन जोन, एशियन जोन, अफ्रीकन और अमेरिकन जोन तथा ओसियन्स ऑफ दी वर्ल्ड जैसे 10 अलग-अलग जोन से लाई गई जलचर सृष्टि दर्शाई गई है। समुद्री दुनिया के रोमांचक अनुभव के लिए 5-डी थियेटर भी यहां होगा।
दो सौ रोबोट, नाश्ता बनाएगा और परोसेगा भी रोबोट
साइंस सिटी परिसर में 127 करोड़ रुपए के खर्च से 11,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अत्याधुनिक रोबोटिक गैलरी बनी है। इसमें 79 प्रकार के 200 से अधिक रोबोट हैं। प्रवेश द्वार पर अचंभित करने वाले ट्रांसफॉर्मर रोबोट की प्रतिकृति है। गैलरी में विशेष रूप से तैयार किए गए ह्यूमनॉइड रोबोट हैं, जो आनंद, आश्चर्य और उत्साह जैसी अनेक भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ लोगों से बातचीत करते हैं। अलग-अलग मंजिलों पर मेडिसीन, एग्रीकल्चर, स्पेस, डिफेंस और दैनिक जीवन में उपयोगी रोबोट समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रोबोट और उसकी उपयोगिता की प्रदर्शनी है। रोबो कैफे में रोबो शेफ द्वारा बनाए गए भोजन को रोबो वेटर की ओर से परोसा जाएगा।
मिस्ट बाम्बू टनल, भूलभुलैया नेचर पार्क का आकर्षण
14 करोड़ रुपए की लागत से नेचर पार्क भी बना है। जो 20 एकड़ में फैला है। पार्क में मिस्ट बांबू टनल, ऑक्सीजन पार्क, चेस और योग स्पेस, ओपन जिम, बच्चों के लिए प्ले एरिया है। यहां जॉगिंग और वॉकिंग ट्रैक तथा बच्चों के लिए रोचक भूलभुलैया भी है।
Published on:
16 Jul 2021 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
