30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी जामनगर में करेंगे ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन्स का भूमिपूजन

तैयारियों के लिए जामनगर पहुंचे केंद्रीय आयुष मंत्री सोनोवाल, 250 मिलियन अमरीकी डॉलर होंगे खर्च

less than 1 minute read
Google source verification
पीएम मोदी जामनगर में करेंगे ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन्स का भूमिपूजन

पीएम मोदी जामनगर में करेंगे ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन्स का भूमिपूजन

जामनगर. विश्व स्वास्थ्य संगठन व भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के बीच हुए एमओयू के अनुरूप जामनगर मेें ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन्स का निर्माण कार्य 2024 तक पूरा होगा। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सोनोवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी आगामी 19 अप्रेल को इस सेंटर का भूमिपूजन करेंगे। सोनोवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक में भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सेंटर के प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया।
सरकार ने नि:शुल्क दी 35 एकड़ जमीन
उन्होंने बताया कि जामनगर शहर से 8 किलोमीटर दूर गोरधनपर गांव के पाटिए के समीप सेंटर के निर्माण के लिए गुजरात सरकार की ओर से 35 एकड़ जमीन नि:शुल्क दी गई है। सेंटर का निर्माण कार्य 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के खर्च से वर्ष 2024 तक पूरा होगा।
विश्व के 140 देश जुड़े रहेंगे
सोनोवाल के अनुसार इस सेंटर से विश्व के 140 देश जुड़े रहेंगे। इनमें ट्रेडिशनल मेडिसिन्स के विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों की ओर से परंपरागत चिकित्सा पद्धति, औषधियों को अधिकाधिक असरदायक, अधिक से अधिक व्यापक बनाने के लिए शोध कार्य किया जाएगा। उन्होंने आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में भी सेंटर के बारे में विचार-विमर्श किया।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक आएंगे
सेंटर के भूमिपूजन समारोह में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस एडहोनॉम घेब्रेयेसस भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय आयुष विभाग के सचिव डॉ. राजेश कोटेचा के अनुसार आयुर्वेदिक फार्माकोपिया अमल में है, इंडियन स्टेंडर्ड के अनुरूप आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन-बिक्री के लिए कार्य प्रगति पर है। सांसद पूनमबेन माडम, कलक्टर डॉ. सौरभ पारघी, आईटी-आरए के निदेशक डॉ. अनूप ठाकर, राज्य के आयुष विभाग के निदेशक डॉ. जयेश परमार मौजूद थे।

Story Loader