अहमदाबाद

रेलयात्री का जेब कतरते दो गिरफ्तार

सीसीटीवी से शिकंजे में आया चोरी का आरोपी

2 min read

अहमदाबाद. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)-क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से रेलयात्री का जेब कतरते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पी. राजमोहन ने रेलवे स्टेशन एवं रेल परिसर में होनेवाली आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने आरपीएफ जवानों को आदेश दिए हैं। इसके मद्देनजर आरपीएफ-क्राइम ब्रांच के निरीक्षक एस.डी.यादव के मार्गदर्शन से गठित टीम के उप निरीक्षक महेशसिंह चौहान, पूरनसिंह औ्र कांस्टेबल गौतम अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-छह निगरानी कर रहे थे। गुरुवार दोपहर आरपीएफ टीम ने मोहम्मद हनीफ पठान (20) एवं शाहिद खान इम्तियाजखान पठान (20) को एक रेलयात्री का जेब कतरते रंगेहाथों पकड़ लिया। यह पर्स मुंबई निवासी मुकेश मनहरलाल बजाणी (61) का था, जो भगत की कोठी (जोधपुर)- बेंगलुरू एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। पर्स में 980 रुपए और जरूरी कागजात थे। कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया।

सीसीटीवी से शिकंजे में आया चोरी का आरोपी

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सीसीटीवी के जरिए चोरी के आरोपी को शिकंजे में लिया। आरपीएफ-अहमदाबाद के थाना निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज आदेश से आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक विश्वजीत अपने साथियों के साथ सीसीटीवी खंगाल रहे थे तभी उनकी नजर सरकुर्लेटिंग एरिया में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पर गई। वे उसे पकड़कर आरपीएफ थाना-अहमदाबाद लेकर आए। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम नवीन विजयभाई बताया, जो अहमदाबाद की दस्क्रोई तहसील के हाथीजण का रहनेवाला है। आरोपी की ट्रेन संख्या 12901 गुजरात मेल में बैग चोरी में लिप्तता सामने आई। चोरी की यह वारदात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में पिछले वर्ष 4 दिसम्बर को दर्ज की गई थी। फिलहाल आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया गया।

रेल टिकट की कालाबाजारी का आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद मंडल के कमर्शियल विभाग और आरपीएफ की टीम ने गोमतीपुर में सारंगपुर रोड स्थित हर्षदा ट्रैवल्स (वायटीएसके) पर दबिश दी। वहां से रेल टिकट की कालाबाजारी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उससे एक टिकट और 1600 रुपए बरामद किए। यह कार्रवाई मुख्य वाणिज्य निरीक्षक जितेन्द्र और आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक आर.के. शर्मा ने यह कार्रवाई की थी। उन्होंने आरोपियों से टिकट के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाए। बाद में आरोपियों आरपीएफ थाना-अहमदाबाद को सौंप दिया।

Published on:
03 May 2018 10:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर