22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इका क्लब मैनेजमेंट विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज

१६ अप्रेल को स्वीमिंग पूल में किशोर की मौत का मामला एक माह बाद कागडापीठ थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

2 min read
Google source verification
club

इका क्लब मैनेजमेंट विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज

अहमदाबाद. कांकरिया स्थित इका क्लब के स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई 14 वर्षीय किशोर की मौत के मामले में क्लब मैनेजमेंट एवं शेफगार्ड के विरुद्ध लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। घटना के एक महीने के बाद कागडापीठ पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था।
मूलरूप से राजस्थान के उदयपुर जिले की गिरवा तहसील के गुडली गांव निवासी हाल वस्त्राल में वृंदावन सोसायटी में रहने वाले फतेलाल जैन (४५) ने गुरुवार को इस बाबत कागडापीठ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसमें उन्होंने इका क्लब मैनेजमेंट एवं स्वीमिंग पूल पर तैनात किए गए शेफगार्ड पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिसके चलते उनके पुत्र भव्य की स्वीमिंग पूल में डूबने से १६ अप्रेल को मौत हो गई।
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि स्वीमिंग पूल में जिन लोगों को तैरना नहीं आता उनके लिए कोई भी शेफगार्ड उस समय उपस्थित नहीं थे। जिन लोगों को तैरना नहीं आता ऐसे लोग यदि स्वीमिंग पूल में पांच फुट गहरे पानी से ज्यादा गहराई की ओर जाएं तो उन्हें रोकने के लिए भी कोई सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं। ना ही कोई डोर लगाई गई है, जिससे वह ज्यादा गहराई में जाने से रुक सकें। इसके चलते उनके पुत्र की मौत हो गई।
इससे पहले घटना के समय भी मृतक किशोर के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यदि स्वीमिंग पूल में यदि कोच और सुपरवाइजर योग्य तरह से ध्यान देते तो यह घटना नहीं होती और उनका बालक बच गया होता।

इससे पहले भी दर्ज हुए हैं मामले
अहमदाबाद में इससे पहले भी स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से मौत के हादसे की घटनाएं हो चुकी हैं। इन मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।
-१६ अप्रेल २०१८ को कांकरिया इका क्लब के स्वीमिंग पूल में डूबने से किशोर भव्य जैन (14) की मौत। १७ मई २०१८ को कागडापीठ ने मामला किया दर्ज।
-८ मई २०१७ को वासणा में मनपा संचालित वीर सावरकर स्वीमिंग पूल में डूबने से भारतीबेन देसाई (३२) की मौत हो गई थी।
-12 जुलाई २०१७ को अहमदाबाद के रहने वाले युवक रविकांत लेऊआ (23) की महेसाणा के अर्जुन फार्म हाऊस में डूबने से मौत हो गई।
-मई २०१६: घाटलोडिया के सन एंड स्टेप क्लब में स्वीमिंग पूल में डूबने से बालक वंश पटेल (७) की मौत हो गई। इस मामले में एफएसएल व विसरा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोच व अन्य की की गिरफ्तारी की।
-जून २०१४ : मनपा संचालित साबरमती के स्वीमिंग पूल में डूबने से अल्पेश परमार (३४) की मौत हो गई। साबरमती पुलिस ने इस मामले में मुख्य कोच व दो सहायकों की गिरफ्तारी की।