24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गुजरात में दो चरणों में 51,839 पोलिंग स्टेशनों पर होगा मतदान’

polling station, voting, voters, gujarat election, EVM-VVPAT; अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 5610 और डांग में सबसे कम 335 पोलिंग स्टेशन

2 min read
Google source verification
'गुजरात में दो चरणों में 51,839 पोलिंग स्टेशनों पर होगा मतदान'

'गुजरात में दो चरणों में 51,839 पोलिंग स्टेशनों पर होगा मतदान'

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अहमदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 5610 और सबसे कम डांग में 335 पोलिंग स्टेशन होंगे। गुजरात में 4,91,35,400 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिसमें 2,37,74,146 महिला मतदाता और 2,53,59,863 पुरुष मतदाता हैं। राज्य में आगामी एक और 5 दिसम्बर को गुजरात में मतदान होंगे। गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने यह जानकारी दी।

1.15 करोड़ युवा मतदाता

उन्होंने कहा कि राज्य की 182 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची, ईवीएम-वीवीपैट समेत अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मतदाता सूची सुधार अभियान के बाद राज्य में दो चरणों में 1,15,10,015 युवा मतदाता शामिल होंगे। मतदाता घर के निकट आसानी सेमतदान कर सकें इसके लिए राज्य में 29,357 पोलिंग स्टेशन लोकेशन (पीएसएल) पर 51,839 पोलिंग स्टेशन तैयार किए गए हैं। गुजरात में सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन वाले पांच जिले हैं, जिसमें अहमदाबाद में 5610, सूरत में 4637, बनासकांठा में 2613, वडोदरा में 2590 और राजकोट में 2264 पोलिंग स्टेशन हैं।

वडोदरा में सबसे ज्यादा थर्ड जेण्डर मतदाता

वहीं सबसे कम पोलिंग स्टेशन पांच जिलों में हैं, जिसमें डांग में 335, पोरबंदर में 494, तापी में 605, बोटाद में 614 और नर्मदा में 624 को शामिल किया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव में 4,91,35,400 मतदाताओं में से 2,37,74,146 महिला और 2,53,59,863 पुरुष मतदाता तथा 1391 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। गुजरात में 1391 में से सबसे ज्यादा 226 थर्ड जेण्डर वडोदरा में पंजीकृत हुए हैं।

अहमदाबाद मे सबसे ज्यादा महिला मतदाता

सबसे ज्यादा महिला मतदाता वाले पांच जिलों में अहमदाबाद में 28,81,334 , सूरत में 21,94,915, वडोदरा में 12,72,996, बनासकांठा में 11,97814 और राजकोट में 11,10,306 मतदाता शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा पुरुष मतदाता अहमदाबाद में 31,23,306, सूरत में 25, 50,905, वडोदरा में 13,33,251, बनासकांठा में 12,93,100 और राजकोट में 11,96,897 शामिल हैं।