
वडोदरा की सबसे अधिक 23.76 प्रतिशत कोरोना की संक्रमण दर
अहमदाबाद. राज्य में पिछले सप्ताह की तुलना में कोरोना की संक्रमण (पॉजिटिविटी) दर में कमी आई है। फिर भी सबसे अधिक संक्रमण दर वडोदरा जिले की है जहां शनिवार को टेस्ट कराने वालों में से करीब 24 फीसदी लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई। जबकि अहमदाबाद जिले में टेस्ट कराने वालों में से हर पांचवां व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। एक दिन की टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर गुजरात राज्य की पॉजिटिविटी रेट 8.68 फीसदी रही।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार को कुल 135827 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनें से 11794 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो 8.68 फीसदी दर है। इसके आधार पर देखा जाए तो अहमदाबाद से भी अधिक पॉजिटिविटी रेट वडोदरा जिले की है। वडोदरा जिले में एक दिन में किए गए 9496 टेस्ट में से 2257 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अर्थात यहां टेस्ट कराने वाले हर 100 व्यक्तियों में से 23.76 (करीब 24 लोग) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना काल में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहे अहमदाबाद जिले की पॉजिटिविटी रेट 20.20 फीसदी रही। यहां एक दिन में कुल 20128 टेस्ट किए गए, इनमें से 4066 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकोट जिला इस मामले में 11.27 फीसदी दर के साथ तीसरे स्थान पर रहा। जिले में कुल 8706 टेस्ट किए गए और उनमें से 982 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सूरत जिले की संक्रमण दर राज्य से भी कम
आंकड़ों के अनुसार सूरत जिले की पॉजिटिविटी राज्य की औसत 8.68 फीसदी दर की तुलना में 3.36 फीसदी रही। जिले में कुल 26112 टेस्ट में से 879 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महानगरपालिका वाले अन्य जिलों में भी कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है। जामनगर जिले में किए गए 3376 टेस्ट में से 304 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा गांधीनगर में 3718 लोगों की जांच में से 487, भावनगर में 4182 की जांच में से 230 और जूनागढ़ जिले में 4909 टेस्ट में से मात्र 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गुजरात में कुल 3.74 करोड़ हो चुके हैं टेस्ट
राज्य में कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 37484240 (3.74 करोड़ से अधिक) कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 1144585 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। सबसे अधिक 7574389 टेस्ट सूरत जिले में किए गए हैं। अहमदाबाद जिले में अब तक 6237548 टेस्ट किए गए।
Published on:
30 Jan 2022 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
