
मुलु बेरा।
जामनगर.. गुजरात में ऐतिहासिक रेकॉर्ड के साथ सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा सरकार में हालार क्षेत्र से राघवजी पटेल व मुलु बेरा को मंत्री बनाने की संभावना है।
2017 में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस से भी खराब रहा था और हालार क्षेत्र की कुल 7 में से महज 3 सीटें भाजपा ने हासिल की थी। तब आर.सी. फलदू, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा को मंत्री बनाया गया था। करीब एक साल पहले मंत्रिमंडल बदलने के साथ ही दोनों को हटाकर राघवजी पटेल को कृषि मंत्री बनाया गया।
इस बार यानी 2022 में हालार क्षेत्र में भाजपा ने 7 में से 6 सीटें जीती हैं। जामनगर जिले में 5 में से भाजपा के 4 और देवभूमि द्वारका जिले में दोनों विधायक चुने गए हैं, जामजोधपुर में आप के प्रत्याशी हेमत खवा ने जीत दर्ज की है।
जामनगर ग्रामीण क्षेत्र से राघवजी पटेल और देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया क्षेत्र से मुलु बेरा वरिष्ठ हैं। ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी की नई भूपेंद्र पटेल सरकार में वरिष्ठ और नए यानी युवाओं मौका दिया जाता है और जातिगत समीकरणों पर गौर किया जाता है तो राघवजी पटेल और मुलु बेरा को शामिल किए जाने की संभावना है।
युवा और नए चेहरों को मौका देने की नई नीति अपनाने पर इनमें से किसी एक नाम में बदलाव हो सकता है। मंत्री पद के लिए अनुभव की दृष्टि से जामनगर जिले के राघवजी पटेल और वरिष्ठता की दृष्टि से द्वारका जिले के मुलु बेरा के नाम पर विचार किया जा सकता है। खास तौर पर सौराष्ट्र-कच्छ से आहीर समाज के चार विधायक भाजपा से चुने गए हैं, उनमें मुलु बेरा सबसे अनुभवी हैं।
दूसरी ओर, लेउआ पटेल समुदाय को प्रतिनिधित्व देने की बात आती है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि राघवजी पटेल को दुबारा मौका दिया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि दो में से एक को कैबिनेट स्तर का और दूसरे को राज्य स्तर का मंत्री बनाया जाए।
Published on:
10 Dec 2022 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
