3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद सहित राज्यभर में प्रभावित रही डाक सेवा

-राखी पोस्ट करने पहुंची महिलाओं, लोगों को लौटना पड़ा बैरंग, नहीं चला सिस्टम

2 min read
Google source verification
Post service

Ahmedabad. रक्षाबंधन पर्व को अब चंद दिन ही शेष हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं घर से दूर अन्य शहरों व राज्यों में रहने वाले भाईयों को राखियां भेज रही हैं। इसका सबसे बड़ा जरिया डाकघर है। सोमवार को डाकघरों में डाक सेवा प्रभावित रही। डाकघरों का ऑनलाइन सिस्टम ठप रहने के चलते कई कार्य नहीं हो सके। विशेषरूप से स्पीड पोस्ट और रजिस्टर एडी का कार्य बंद रहा। ऐसे में राखियां पोस्ट करने के लिए डाकघर पहुंची महिलाओं और लोगों को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा।

यह स्थिति शहर के चांदखेड़ा रोड रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दिग्विजयनगर डाकघर की नहीं बल्कि साबरमती सब डाकघर सहित अन्य डाकघरों की भी थी। सूत्रों का कहना था कि राज्यभर में सोमवार को डाक सेवा प्रभावित रही। इसमें ऑनलाइन सिस्टम पर आधारित डाक सेवाएं शामिल हैं, जिसमें स्पीड पोस्ट, रजिस्टर एडी व अन्य शामिल हैं। एक अन्य व्यक्ति दिनेश कुमार ने कहा कि उन्हें बनारस के लिए राखी को स्पीड पोस्ट करना था, लेकिन सिस्टम नहीं चल रहा।

दिग्विजयनगर डाकघर में राखी को स्पीड पोस्ट करने पहुंची आशा देवी ने बताया कि रक्षाबंधन को अब पांच दिन ही शेष हैं। उनके भाई दिल्ली में रहते हैं। ऐसे में वे आज राखी को पोस्ट करने आई थी,लेकिन यहां पर उन्हें बताया गया कि सिस्टम नहीं चल रहा है। स्पीड पोस्ट का कार्य बंद है। साबरमती सब पोस्ट ऑफिस में राखियां स्पीड पोस्ट करने पहुंची आशा पटेल ने कहा कि उन्हें जामनगर के लिए राखी को स्पीड पोस्ट करना था, लेकिन वह नहीं हो सकी। डाकघर वाले कहते हैं कि सिस्टम ही नहीं चल रहा है।

एपीटी 2.0 अपग्रेडेशन के चलते सेवा रही प्रभावित

गुजरात डाक विभाग के सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद सहित राज्यभर में इन दिनों एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) 2.0 आईटी मॉर्डनाइजेशन सिस्टम को अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है। इसके चलते राज्यभर ही नहीं देशभर के डाकघरों में डाक सेवाएं प्रभावित रहीं। जिन डाकघरों में यह सिस्टम अपग्रेड हो गया था। ऐसे डाकघरों में सेवाएं जारी रहीं।

राखियों का वितरण भी अटका

राखियों को भेजने का ही नहीं बल्कि वितरित करने का कार्य भी सोमवार को प्रभावित रहा। एक डाकिया ने बताया कि स्पीड पोस्ट व रजिस्टर एडी से आई राखियों को वितरित करने का कार्य भी सोमवार को प्रभावित रहा। वे सादा डाक ही वितरित कर रहे हैं। क्योंकि अब डाक वितरण का ब्यौरा भी नए सिस्टम में ऑनलाइन देना होता है। सिस्टम ठप रहने से यह कार्य नहीं हो सका।