23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा में सांसद व भाजपा प्रत्याशी रंजन भट्ट के विरुद्ध लगे पोस्टर

भाजपा ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

2 min read
Google source verification
वडोदरा में सांसद व भाजपा प्रत्याशी रंजन भट्ट के विरुद्ध लगे पोस्टर

वडोदरा में सांसद व भाजपा प्रत्याशी रंजन भट्ट के विरुद्ध लगे पोस्टर

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद वडोदरा में भाजपा नेताओं की अंदरूनी खींचतान, असंतोष की खबरों के बीच बुधवार को वडोदरा सांसद व भाजपा प्रत्याशी रंजनबेन भट्ट के विरुद्ध पोस्टर लगे नजर आए। भाजपा ने तीसरी बार रंजनबेन भट्ट को वडोदरा से चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी व असंतोष नजर आ रहा है।

वडोदरा शहर के अटलादरा स्थित खिसकोली सर्कल, संगम चार रास्ता के आसपास की सोसायटी व सर्कल पर रंजनबेन भट्ट केे विरुद्ध मंगलवार देर रात को पोस्टर लगे नजर आए। इन पोस्टरों में लिखा है कि - मोदी तुझसे बैर नहीं, रंजन तेरी खैर नहीं..., सीएम और प्रदेश प्रमुख को वडोदरा के विकास में रुचि नहीं.....सत्ता के नशे में चूर भाजपा क्या किसी को भी जबरन बिठा देगी? वडोदरा की जनता निसहाय क्योंकि जनता मोदी प्रिय.....।

यह बात पता चलने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें बुधवार सुबह उतार लिया गया। लेकिन इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कई पोस्टर स्थानीय विधायक मनीषाबेेन वकील के जन संपर्क कार्यालय के पास भी लगे थे।

इस मामले में वडोदरा शहर क्राइम ब्रांच भी हरकत में आ गई है। उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक कांग्रेस से जु़ड़े दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इससे पहलेे भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति पंड्या खुलकर रंजनबेन भट्ट को टिकट दिए जाने पर विरोध जता चुकी हैं। भाजपा में बाहरी नेताओं को शामिल करने पर पुराने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं किए जाने का आरोप विधायक केतन इनामदार लगा चुके हैं।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कार्य: डॉ. विजय शाह

वडोदरा भाजपा प्रत्याशी रंजनबेन भट्ट के विरुद्ध पोस्टर लगने और सोशल मीडिया पर ये वायरल हो जाने के चलते वडोदरा शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. विजय शाह ने इस मामले में संवाददाताओं को बताया कि इसके पीछे कोई भाजपा कार्यकर्ता नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ है। उन्होंने कहा कि जब से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है।

भाजपा ने रेकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं, तब से कांग्रेस के कार्यकर्ता हताश हैं। जिन स्थलों पर पोस्टर लगे हैं वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कैद होने की बात शाह ने कही। शाह ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी में युवक कांग्रेस के हरीश उर्फ हेरी ओड, ध्रुमिल वसावा सहित तीन व्यक्ति ये पोस्टर व बैनर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिन सोसायटी के बाहर पोस्टर, बैनर लगे हैं उनके लोगों को तो पता ही नहीं है।

उधर वडोदरा शहर युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा की ओर से बेबुनियाद आरोप कांग्रेस व युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी में कहीं कोई युवक स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा है। यह भाजपा का अंदरूनी असंतोष है। उन्होंने कहा कि यदि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर, बैनर लगाए होंगे तो जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।