
नवरात्रि के दौरान गुजरात आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Ahmedabad. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि के दौरान गुजरात आ सकते हैं। सितंबर में 29-30 तारीख को और अक्टूबर महीने में 9,10 और 11 तारीख को गुजरात के दौरे पर आ सकते हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में पीएम मोदी इन दिनों के दौरान 12 से ज्यादा जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। सूत्रों के तहत 29-30 सितंबर के दौरान पीएम मोदी शक्तिपीठ अंबाजी में मां अंबे के दर्शन करेंगे। इस दौरान वे तारंगा-अंबाजी-आबूूरोड को जोडऩे वाली रेलवे लाइन का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसके अलावा अहमदाबाद, सूरत और भावनगर में जनसभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं।
9 अक्टूबर को मोदी मोडासा में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। 10 अक्टूबर को जामनगर में जनसभा और भरुच के जम्बूसर में देश के पहले बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास कर सकते हैं। 11 अक्टूबर को राजकोट में उनकी विशाल जनसभा की तैयारी की जा रही है। यहां वे जामकंडोरणा में लेउवा पटेल के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इन पांच दिनों के दौरान पीएम मोदी उत्तर गुजरात से लेकर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तक के इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि मोदी नवरात्रि से ही गुजरात में अपने चुनावी प्रचार का एक तरह से आगाज कर देंगे। नवरात्रि के बाद राज्य में आचार संहिता लागू होने की भी संभावना जताई जा रही है।
नवरात्रि के बाद के कार्यक्रमों की बात करें तो पीएम मोदी 17 और 18 अक्टूबर को भी गुजरात आ सकते हैं। 17 अक्टूबर को राजकोट में गरीब और मध्यम वर्ग के हाऊसिंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर सकते हैं। हाऊसिंग कॉन्फ्रेंस में भी शिरकत कर सकते हैं। उसके बाद 18 अक्टूबर से गांधीनगर में डिफेंस एक्सो का उद्घाटन भी करेंगे।
Published on:
18 Sept 2022 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
