
Corona virus : निर्धारित किए गए चार निजी अस्पतालों में से दो में साधनों का अभाव
आणंद. राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए जिला स्तर पर सरकारी के अलावा निजी अस्पताल भी निर्धारित किए गए हैं। आणंद जिले में चार निजी अस्पतालों में से दो में मेडिकल जांच की सुविधाओं का अभाव है।
बताया जा रहा है कि आणंद में संभावित कोरोना वायरस के उपचार के लिए जो चार निजी अस्पताल निर्धारित किए गए हैं उनमें से दो में वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए मेडिकल जांच के लिए पीपीई किट ही उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इसके अलावा इन अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की सुविधा भी नहीं है। इन अस्पतालों में आने वाले शंकास्पद मरीजों को आणंद के सिविल अस्पताल व अन्य दो निजी अस्पतालों में जाने की सलाह दी जा रही है। एक अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि पीपीई किट बाजार में ही उपलब्ध नहीं है। इसकी कीमत पांच सौ से एक हजार रुपए तक है। उन्होंने बताया कि इस तरह की किट सरकार की ओर से अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है। जिससे शंकास्पद मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजने की सलाह ही विकल्प है।
आणंद सिविल अस्पताल में एक मरीज क्वोरेन्टाइन
आणंद के सिविल अस्पताल में एक वेंटीलेटर व आईसोलेशन के दस बेड का वार्ड है। अस्पताल में अब तक क्वोरेन्टाइन के तहत एक मरीज भर्ती है। मरीज के रक्त के नमूने अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज का पता चल सकेगा। इसके अलावा पेटलाद सिविल अस्पताल में में भी कोरोना के उपचार के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
Published on:
28 Mar 2020 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
