24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी दिखाएंगे दम

Quiz, science city, maths, gujarat news, gandhinagar: दागे जाएंगे साइंस, मेथ्स का सवाल, साइंस सिटी में आज होगी 'स्टेम क्विज'

less than 1 minute read
Google source verification
एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी दिखाएंगे दम

एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी दिखाएंगे दम

गांधीनगर. न सिर्फ गुजरात बल्कि देशभर के एक हजार विद्यार्थी एक क्लिक जरिए साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मेथ्स के सवालों का जवाब देंगे। दरअसल, अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में मंगलवार को देश की सबसे बड़ी (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मेथ्स) 'स्टेम क्विज' होगी। इस क्विज के लिए

देशभर से 5.45 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें फाइनल में एक हजार विद्यार्थी पहुंचे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सहयोगी संस्था गुजरात काउंसिल ऑन काउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (गुजकोस्ट) की ओर से देश की सबसे ब़ड़ी गुजरात स्टेम क्विज 2.0 मंगलवार को अहमदाबाद स्थित साइंस सिटीे में होगी। इस क्विज के फाइनल में राज्य के उच्च एवं तकनीक शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल उपस्थित रहेंगे और क्विज के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

गौरतलब है कि अक्टूबर -2022 में प्रारंभ गुजरात स्टेम क्विज 2.0 : नई पीढ़ी के नए सफर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब तक 5,45,764 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्र्रेशन कराया था। जहां तहसीलस्तर, जिलास्तर और राज्यस्तर के खेलों के आयोजन के बाद मंगलवार को राष्ट्रीयस्तर की फाइनल क्विज अहमदाबाद में होगी।
क्विज में जो एक हजार विद्यार्थी भाग लेंगे उनमें 850 विद्यार्थी गुजरात से हैं और 150 विद्यार्थी अन्य राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश के हैं। क्विज के विजेता विद्यार्थियों को दो करोड़ से ज्यादा के पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें लेपटोप, टेबलेट, ड्रोन किट, माइक्रोस्कोप जैसे उपकरण दिए जाएंगे। इन विजेताओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), भाभा एटोमिक रिसर्च (बीएआरसी), डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेन्ट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ), नेशनल फोरेसिंक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) एवं गुजरात साइंस सिटी का दौरा कराया जाएगा, जो विद्यार्थियों को नई दिखाएगा।