29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली, राहुल गांधी आएंगे

rahul gandhi, adivasi, rally, demonstration, gujrat congress: रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में

less than 1 minute read
Google source verification
दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली, राहुल गांधी आएंगे

दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली, राहुल गांधी आएंगे

गांधीनगर. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इसके मद्देनजर ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी दस मई को गुजरात दौरे पर आ रहे है। राहुल दाहोद में होनेवाली आदिवासी सत्याग्रह रैली को सम्बोधित करेंगे। इसके चलते ही दाहोद में इस रैली को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। यह माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए कांग्रेस के चुनावी तैयारियों को करेगी। आदिवासी मुद्दों के जरिए उनके बीच पैठ बनाएगी।

गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा के साथ-साथ अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जैसे वरिष्ठ नेता भी इस रैली स्थल पर तैयारियों को जायजा ले चुके हैं। उन्होंने रैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति भी बनाई है। इस रैली में गुजरातभर से डेढ़ से दो लाख से ज्यादा लोगों को आने की संभावना जताई रही है।

हाल ही में गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी और अर्जुन मोढवाडिया भी रैली को लेकर अहम जानकारी दे चुके हैं। उनका कहना था कि रैली में आदिवासी समाज के मुद्दों, आदिवासी अस्मिता एवं संस्कृति के लिए आवाज बुलंद की जाएगी। कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। गुजरात में भाजपा की सरकार आदिवासी समाज की पहचान एवं उसकी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही है। आदिवासियों के अधिकारों और हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी सड़क से विधानसभा तक लड़ रही है। आदिवासी समाज की पहचान को गुजरात में भाजपा की सरकार नुकसान पहुंचा रही है।

Story Loader