गांधीनगर. ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन ने रनिंग कर्मचारियों तथा अहमदाबाद मंडल के लोको ट्रेफिक रनिंग स्टाफ की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह यूनियन के मंडल मंत्री दिनेश पंचाल के मार्गदर्शन में वटवा लॉबी में मंडल पदाधिकारी संजय सूर्यबली और हरिराम मीणा, अहमदाबाद लॉबी में घनश्याम यादव, मिस्बाहुल हसन और बलधारी माहोर, साबरमती लॉबी में दिनेश पंचाल और धनंजय डांगी, पालनपुर में बी पी गढ़वी, गांधीधाम में सुरेश भानुशाली प्रदर्शन में टीम के साथ हिस्सा बने। प्रदर्शनकारी रेलकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ये हैं मांगें
मंडल में रनिंगस्टाफ को शॉर्ट ट्रिप में मिनिमम 120 किलोमीटर भत्ते का भुगतान जल्द किया जाए।
रनिंग स्टाफ ने डीएफसीसी में मालगाड़ी संचालन करने के दौरान, वटवा से साणंद होते हुए पालनपुर जाते है जिसका रनिंग स्टाफ को 296 किलोमीटर भत्ते का भुगतान होना चाहिए। ऑन ड्यूटी के समय ही रनिंग स्टाफ को 9+2 का मेमो देना तुरंत बंद करे.। ड्यूटी आवर्स ज्यादा होने पर क्रू से वीरमगाम में 1 घंटे से ज्यादा समय का ब्रेक करवाया जाता है, एवं उसके बाद उपलब्ध गाड़ी में मुख्यालय या रनिंगरूम भेजा जाता है जिससे क्रू ज्यादा हैरान होता है एवं उसे आर्थिक नुकसान भी होता है, उसे बंद किया जाए।
हिम्मतनगर स्टेशन पर रनिंग कर्मचारियों के लिए बना रेस्ट रूम अब छोटा पड़ रहा है क्योंकि पैसेंजर गाड़ियां बढ़ने के साथ साथ मालगाड़ियों के क्रू-गार्ड भी इसका प्रयोग करते है। रनिंग स्टाफ की परेशानियों को देखते हुए रेस्ट रूम के स्थान पर कुकिंग की सुविधायुक्त सम्पूर्ण रनिंग रूम की व्यवस्था की जानी चाहिए।
सिग्नल पासिंग इन डेंजर के केस में नौकरी से निकलना तुरंत बंद किया जाए। महिला रनिंग कर्मचारियों के लिए हर स्टेशन पर वाशरूम की सुविधा, अलग से रनिंग रूम व्यवस्था, पर्याप्त बेड व अन्य व्यवस्था की जाए। रनिंग रूम में मोबाइल फोन जमा करने एवं रनिंग रूम के बाहर निकलने पर पाबन्दी लगाने वाले रेलवे बोर्ड के आदेश को तत्काल रद्द किया जाय ।