20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात जागरुक एवं सतर्क रेल संरक्षा प्रहरी सम्मानित

railway employee, medal, meritorius, railway safty, felicited,: मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification
सात जागरुक एवं सतर्क रेल संरक्षा प्रहरी सम्मानित

सात जागरुक एवं सतर्क रेल संरक्षा प्रहरी सम्मानित

गांधीनगर/अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे संरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात रेल कर्मियों को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल की उपस्थिति में अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीआरएम झा ने बताया कि रेलवे में संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक रेलकर्मी इस हेतु सजग रहता है। ड्यूटी के दौरान उनकी पैनी नजर सजगता से रेल दुर्घटनाओं की आशंका दूर होती है वहीं ये कुशल एवं सजग प्रहरी दूसरे रेल कर्मियों के प्रति भी अनुकरणीय उदाहरण बनते हैं।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए. वी. पुरोहित के अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात रेल कर्मियों में स्टेशन मास्टर बैजू प्रसाद, लोको पायलट रामधन मीणा, राजाराम गोपाल, प्लेटफार्म पोर्टर मोहम्मद हुसैन, अभिषेक कुमार, प्वाइन्ट्स मेन दिलीप एस. पॉइंट्समेन, स्टेशन मास्टर धर्मवीर सिंह बघेल है. जिन्होंने संभावित रेल हादसों को रोकने में लगन, निष्ठा एवं मेहनत से समय रहते हुए कार्य किया व उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिससे संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका। कार्यक्रम के अंत में सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी गौरव सारस्वत ने आभार व्यक्त किया।

वडोदरा के 17 रेलकर्मी सम्मानित

पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में शनिवार को प्रतापनगर स्थित मंडल कार्यालय ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंडल रेल प्रबंधक अमित गुप्ता ने मंडल के 17 कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये 'मैन ऑफ दी मंथ अवार्डÓ से सम्मानित किया।