
Ahmedabad : गुजरात में तेज हवाओं के बीच छिटपुट बारिश का सिलसिला यथावत
अहमदाबाद/राजकोट. गुजरात के विविध भागों में मंगलवार को भी तेज हवाओं के बीच छिटपुट बारिश का सिलसिला यथावत रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को भी विविध भागों में बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
अहमदाबाद शहर में मंगलवार सुबह से ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। इस बीच बादल छाए रहने के कारण धूप-छांव रहने से तापमान भी लुढक़ा। शहर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिसके कारण गर्मी से राहत भी महसूस हुई। शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। राज्य के अन्य शहरों में भी तापमान में कमी आई है। दूसरी ओर साबरकांठा जिले की इडर तहसील, दांतीवाड़ा, वडगांव, थराद, बनासकांठा की राधनपुर, डीसा, कांकरेज, वाव तथा पाटण के राधनपुर में हल्की बारिश की गई। सौराष्ट्र के राजकोट समेत विविध भागों में तेज हवाएं चली।
इन जगहों पर आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, गांधीनगर, खेड़ा, महिसागर, महेसाणा, पाटण, साबरकांठा, कच्छ, अमरेली, भावनगर एवं कच्छ जिलों के कुछ-कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाओं के बीच बारिश होने की चेतावनी दी है।
Published on:
30 May 2023 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
