भरुच जिले की हांसोट तहसील में करीब ढाई इंच, नेत्रंग, भरुच शहर, वालिया में डेढ इंच, सूरत की मांगरोल तहसील, ओलपाड, कामरेज और अहमदाबाद जिले की धोलेरा में भी एक इंच के आसपास बारिश हुई।
तीन दिनों तक इन जिलों में बारिश-आंधी
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के कुछ जिलों के विविध भागों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कई जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से सतही हवा चलने की आशंका है। इसके लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया। बुधवार को उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात सौराष्ट्र व कच्छ जिलों के अलग-अलग भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज हवा चलने की भी आशंका जताई गई है।
तापमान कम हुआ, उमस ने किया बेहाल
अहमदाबाद समेत राज्य में पिछले दिनों की तुलना में भले ही अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आई है लेकिन उमस इस कदर बढ़ी है कि लोग पसीना-पसीना नजर आ रहे हैं। अहमदाबाद में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.4 व न्यूनतम 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। हवा में आर्द्रता की मात्रा करीब 80 फीसदी तक पहुंच गई, जो उमस का कारण है।