26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सीएम गहलोत आज से दो दिन गुजरात दौरे पर

Rajasthan CM Ashok Gehlot on 2-day Gujarat tour from 17 oct आज राधनपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, कल कोंग्रेस नेताओ के साथ बैठक, थराद में रोड शो

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान के सीएम गहलोत आज से दो दिन गुजरात दौरे पर

राजस्थान के सीएम गहलोत आज से दो दिन गुजरात दौरे पर

Ahmedabad. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार से दो दिन गुजरात के दौरे पर रहेंगे। राजस्थान में उनके समर्थकों की ओर से अपनाए गए बगावती रुख के बाद यह पहला मौका है, जब अशोक गहलोत गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। वे सोमवार को विशेष विमान से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से पाटण जिले के राधनपुर जाएंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को वे बनासकांठा जिले के थराद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे। इससे पहले वे मंगलवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रत्याशियों के नाम और अन्य चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। गहलोत कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बार भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उनकी देखरेख में ही पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।