Ahmedabad. शहर के शाहीबाग इलाके में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल के दूसरे बेसमेंट में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। घटना के चलते फैले धुएं ने देखते ही देखते हॉस्पिटल को चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के समय 107 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। सतर्कता के चलते सभी मरीजों को अन्य अस्पतालों और ओसवाल भवन में शिफ्ट किया गया।
आग बुझाने की घटना में धुएं के असर के चलते फायरकर्मी पंकज रावल की हालत गंभीर हो गई। उन्हें उपचार के लिए नवरंगपुरा के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने घेवर सर्कल से हॉस्पिटल की ओर जाने वाले मार्ग और महाप्रज्ञ ब्रिज से हॉस्पिटल जाने वाले मार्ग को कुछ देर के लिए अन्य वाहनों के लिए बंद कर दिया था, ताकि राहत कार्य में आसानी हो।