26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज अहमदाबाद आगार के मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार ने संभाला कार्यभार

दिल्ली आगार के मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान रोडवेज अहमदाबाद आगार के मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार ने संभाला कार्यभार

पुलकित कुमार

अहमदाबाद. राजस्थान परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) के अहमदाबाद आगार के नए मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार ने हाल ही में कार्यभार संभाला। वे इससे पहले दिल्ली आगार के मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

अब तक अहमदाबाद आगार के नए मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत शक्तिसिंह नागर का स्थानांतरण भरतपुर आगार के मुख्य प्रबंधक के पद पर हुआ है। अहमदाबाद आगार कार्यालय में नागर का सम्मान किया गया।

आगार की सहायक प्रशासनिक अधिकारी नीलम रायसिंघानी, कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक श्याम पुरी गोस्वामी, वरिष्ठ विधि अधिकारी राजेंद्रसिंह डाबी, पालड़ी बुकिंग प्रभारी मुकेश तंवर के अलावा आगार के धर्मेश, गणेशलाल पाटीदार, मदन प्रजापत, छगनसिंह राठौड़, रणवीरसिंह आदि मौजूद थे।

गुजरात एसटी के नए सचिव नायक ने संभाला कार्यभार

अहमदाबाद. गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (गुजरात एसटी) के नए सचिव दिनेश नायक ने हाल ही में कार्यभार संभाला। वे अब तक उप सचिव के पद पर कार्यरत रहे। सचिव पद पर कार्यरत के डी देसाई के सेवानिवृत्त होने के बाद नायक को सचिव नियुक्त किया गया है।

गुजरात एसटी के नए सचिव नायक ने संभाला कार्यभार
अहमदाबाद. गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (गुजरात एसटी) के नए सचिव दिनेश नायक ने हाल ही में कार्यभार संभाला। वे अब तक उप सचिव के पद पर कार्यरत रहे। सचिव पद पर कार्यरत के डी देसाई के सेवानिवृत्त होने के बाद नायक को सचिव नियुक्त किया गया है।