
पुलकित कुमार
अहमदाबाद. राजस्थान परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) के अहमदाबाद आगार के नए मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार ने हाल ही में कार्यभार संभाला। वे इससे पहले दिल्ली आगार के मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
अब तक अहमदाबाद आगार के नए मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत शक्तिसिंह नागर का स्थानांतरण भरतपुर आगार के मुख्य प्रबंधक के पद पर हुआ है। अहमदाबाद आगार कार्यालय में नागर का सम्मान किया गया।
आगार की सहायक प्रशासनिक अधिकारी नीलम रायसिंघानी, कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक श्याम पुरी गोस्वामी, वरिष्ठ विधि अधिकारी राजेंद्रसिंह डाबी, पालड़ी बुकिंग प्रभारी मुकेश तंवर के अलावा आगार के धर्मेश, गणेशलाल पाटीदार, मदन प्रजापत, छगनसिंह राठौड़, रणवीरसिंह आदि मौजूद थे।
गुजरात एसटी के नए सचिव नायक ने संभाला कार्यभार
अहमदाबाद. गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (गुजरात एसटी) के नए सचिव दिनेश नायक ने हाल ही में कार्यभार संभाला। वे अब तक उप सचिव के पद पर कार्यरत रहे। सचिव पद पर कार्यरत के डी देसाई के सेवानिवृत्त होने के बाद नायक को सचिव नियुक्त किया गया है।
गुजरात एसटी के नए सचिव नायक ने संभाला कार्यभार
अहमदाबाद. गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (गुजरात एसटी) के नए सचिव दिनेश नायक ने हाल ही में कार्यभार संभाला। वे अब तक उप सचिव के पद पर कार्यरत रहे। सचिव पद पर कार्यरत के डी देसाई के सेवानिवृत्त होने के बाद नायक को सचिव नियुक्त किया गया है।
Updated on:
29 Aug 2023 12:31 am
Published on:
29 Aug 2023 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
