
राजकोट : क्रिकेट खेलते समय हृदयाघात से प्रौढ़ की मौत
राजकोट. शहर के शास्त्री मैदान पर रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय हृदयाघात से एक प्रौढ़ की एक युवक की मौत हो गई। मित्रों के साथ रविवार सुबह शास्त्री मैदान पर क्रिकेट खेलने गए मयूर नटवर मकवाणा (45) खेल के बाद सांस लेने में तकलीफ के कारण बेहोश हो गए। वे दोपहिया वाहन से गिर गए थे। इसके बाद मित्रों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मयूर की मौत होने पर परिजनों व मित्रों में शोक व्याप्त हो गया।
ढाई महीने में 6 युवकों ने गंवाई जान
राजकोट में ढाई महीने में खेल के दौरान दिल का दौरा पडऩे से रविवार को छठी मौत हुई। इससे पहले, 4 युवकों ने क्रिकेट के मैदान पर और एक युवक ने फुटबॉल के मैदान पर खेलते समय हृदयाघात के कारण जान गंवाई।
देश में बुजुर्गो से लेकर युवाओं को हार्ट अटैक की शिकायत होने पर अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। लेकिन ऐसे भी केस सामने आ रहे है कि चक्कर आते ही युवाओं की मौत हो रही है।
Published on:
19 Mar 2023 06:57 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
