24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोट : गुजरात का पहला एम्स जनता को समर्पित किया

1195 करोड़ रुपए की लागत

2 min read
Google source verification
राजकोट : गुजरात का पहला एम्स जनता को समर्पित किया

राजकोट : गुजरात का पहला एम्स जनता को समर्पित किया

राजकोट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजकोट में परापिपलिया के समीप 1195 करोड़ रुपए की लागत से बने गुजरात के पहले एम्स का लोकार्पण किया।

उन्होंने एम्स के आईपीडी का दौरा किया और उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा उपचार सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।उन्होंने आईपीडी भवन पहुंचकर एम्स पट्टिका का अनावरण करने के बाद रिबन काटकर गुजरात का पहला एम्स जनता को समर्पित किया गया।

प्रधानमंत्री ने उस मॉडल का निरीक्षण किया जो एम्स अस्पताल के भविष्य के विकास का खाका है। इसके साथ ही अस्पताल के विभिन्न विभाग, ऑपरेशन थियेटर एवं आईपीडी का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सीडीएस कटोच ने प्रधानमंत्री को एम्स के विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी।राजकोट के समीप खंडेरी गांव में 201 एकड़ क्षेत्र में इस एम्स का निर्माण किया गया है। जिसमें मरीजों को बेहद मामूली कीमत पर मल्टी स्पेशलिटी इलाज मिलेगा। कुल 720 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में प्रमुख सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं, आई.सी.यू. हैं। इसमें 20 मेजर और 3 माइनर सहित कुल 23 उन्नत ऑपरेशन थिएटर सुविधाएं होंगी।

दिसंबर 2021 से, इस एम्स में 14 बहु-विशिष्ट विभागों वाला एक बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) कार्यरत है। ओपीडी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चल रहा है, जिसमें औसतन 400 से 500 मरीजों का इलाज किया जाता है। मरीजों की जरूरत की दवाएं भी दी जाती हैं। ओपीडी मरीजों के लिए आभा कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। फरवरी की शुरुआत तक, 1,44,614 मरीजों ने ओपीडी सेवाओं का लाभ उठाया है।एम्स में 24 फरवरी 2022 से टेलीमेडिसिन सेवा (ई-संजीवनी) पूरी तरह से चालू हो गई है। प्रतिदिन औसतन 132 लोगों को टेलीफोन पर दवा के बारे में मार्गदर्शन दिया जाता है। टेली-मेडिसिन सेवाओं से अब तक 70,337 लोग लाभान्वित हुए हैं।

लोकार्पण के साथ राजकोट एम्स में 250 बेड क्षमता वाला इनडोर रोगी विभाग - (आईपीडी) शुरू हो गया है, जहां अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता वाले रोगियों का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही मरीजों के इलाज के लिए 30 बेड का आयुष ब्लॉक भी शुरू किया गया है।आईपीडी में आपातकालीन और ट्रोमा स्थितियों में बिना किसी देरी के उत्कृष्ट देखभाल प्रदान करने के लिए 35 बेड की सुविधा है। जहां मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ ऑर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, ईएनटी, नेत्र विज्ञान और डेंटल सर्जरी सेवाएं उपलब्ध हैं।

वडोदरा : 350 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का ई-शिलान्यास

वडोदरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजकोट से वडोदरा की 350 करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का ई-शिलान्यास किया।

इनमें अनसूया लेप्रोसी ग्राउंड पर 121.76 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक कार्डियक हॉस्पिटल और मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और एसएसजी अस्पताल परिसर में 218.59 करोड़ रुपए की लागत से स्पाइन, किडनी और नेत्र अस्पताल के साथ सेंट्रल ओपीडी भवन की सुविधाएं शामिल हैं।

अनसूया लेप्रोसी मैदान पर अत्याधुनिक और सुसज्जित हृदय अस्पताल और एक बहु-विशेषता अस्पताल का निर्माण किया जाना है।एसएसजी अस्पताल परिसर के आधुनिकीकरण के हिस्से के रूप में एक नया स्पाइन, किडनी और नेत्र अस्पताल के साथ-साथ 21 विभागों का सेंट्रल ओपीडी सुविधा, 192 सामान्य बेड, 63 डायलिसिस बेड, 4 विशेष कक्ष, 54 आईसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही सिटी स्केन, एमआरआई., एक्स-रे कक्ष, इको, यूएसजी, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर आदि सुविधाएं भी नए भवन में होंगी।