18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोट रेल मंडल ने की तैयारियां, हेल्पलाइन नंबर जारी

संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय Rajkot Railway Division made preparations, released helpline number # Rajkot # Railway # Division # helpline number # Cyclone # Biperjoy

2 min read
Google source verification
राजकोट रेल मंडल ने की तैयारियां, हेल्पलाइन नंबर जारी

राजकोट रेल मंडल ने की तैयारियां, हेल्पलाइन नंबर जारी

राजकोट. सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को ध्यान में रखते हुए राजकोट रेल मंडल की ओर से तैयारियां की गई है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कुमार जैन ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सुरक्षा और एहतियाती उपाय के रूप में विभिन्न लॉजिस्टिक्स, ट्रेन की गति प्रतिबंध सहित सुरक्षित आवाजाही और ट्रेनों को रद्द करने आदि की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने भारतीय मौसम विभाग के साथ-साथ राज्य सरकार से समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से भारतीय मौसम विभाग और राज्य सरकार के साथ नियमित संपर्क रखा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर तत्काल बचाव कार्य शुरू करने के लिए सभी विभागों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।

मल्टी डिसिप्लिनरी टीम द्वारका, जामनगर और मोरबी स्टेशनों पर तैनात

रेल अधिकारियों की मल्टी डिसिप्लिनरी टीम को द्वारका, जामनगर और मोरबी स्टेशनों पर तैनात किया गया है। निर्माण विभाग के सभी उपकरणों एवं संसाधनों को भी तैयार रखा गया है। एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) जैसी राहत ट्रेनों को पर्याप्त दवाओं से लैस किया गया है और पावर पैक सहित पर्याप्त बचाव और री-रेलिंग के लिए उपकरण भी तैयार अवस्था में रखे गए हैं। विद्युतीकरण से संबंधित ओवर हेड इलेक्टि्रक (ओएचई) टीम को सतर्क किया है और पर्याप्त उपकरणों और मोबिलिटी के साथ स्टैंडबाय पर रखा गया है। संचार प्रणाली को भी मजबूत किया जा रहा है।

मुख्यालय और मंडल के आपदा नियंत्रण कक्षों के बीच हॉटलाइन

बचाव एवं राहत कार्यों के लिए चल स्टॉक, लोकोमोटिव, मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। मुख्यालय और मंडल के आपदा नियंत्रण कक्षों के बीच हॉटलाइन सुनिश्चित की गई है। राजकोट डीआरएम कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम पूरे समय स्थिति पर नजर बनाए रखेगा तथा तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा। रेल सुरक्षा बल को यह भी निर्देश दिया गया है कि रेल सुरक्षा बल की आपदा प्रबंधन टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर तुरंत पहुंचने के लिए तैयार रहे और आपात स्थिति में अन्य विभागों के साथ राहत कार्य शुरू करें।

राजकोट मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर

राजकोट कामर्शियल कंट्रोल रूम : 139, 02812410142, 9724094974

राजकोट स्टेशन : 9724094848

ओखा स्टेशन : 02892262026

द्वारका स्टेशन : 6353443147

खंभालिया स्टेशन : 02833-232542

जामनगर स्टेशन : 6353443009

हापा स्टेशन : 6353442961

सुरेन्द्रनगर स्टेशन : 7228092333

मोरबी स्टेशन : 02822-230533