अहमदाबाद

राजकोट : कारखाने में 60 लाख के हीरे की चोरी का भेद सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, गत माह 11,655 कच्चे-तैयार हीरों की हुई थी चोरी राजकोट. शहर में कोठारिया रिंग रोड के पास धरमनगर में स्थित खोडियार डायमंड कारखाने में 60.83 लाखरुपए के कच्चे और तैयार हीरे की चोरी का भेद सुलझाकर क्राइम ब्रांच ने आरोपी अजय नायका को गिरफ्तार किया।कोठारिया रिंग रोड के पास पीरवाड़ी […]

2 min read

क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, गत माह 11,655 कच्चे-तैयार हीरों की हुई थी चोरी

राजकोट. शहर में कोठारिया रिंग रोड के पास धरमनगर में स्थित खोडियार डायमंड कारखाने में 60.83 लाख
रुपए के कच्चे और तैयार हीरे की चोरी का भेद सुलझाकर क्राइम ब्रांच ने आरोपी अजय नायका को गिरफ्तार किया।
कोठारिया रिंग रोड के पास पीरवाड़ी के सामने धरमनगर में स्थित खोडियार डायमंड कारखाने में हुई चोरी के संबंध में 11 अप्रेल को भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया।
शिकायत के अनुसार कारखाने में रात के समय पिछले दरवाजे को जबरन खोलकर कारखाने की लोहे की तिजोरी में रखे 60.83 लाख रुपए के कच्चे और तैयार हीरे अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए गए थे।
क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी और तकनीकी स्त्रोत के आधार पर चोरी का भेद सुलझा लिया। सूरत जिले की उमरपाड़ा तहसील के राजनीवाड गांव के मूल निवासी और वर्तमान में वलसाड में सिविल अस्पताल के सामने रहने वाले अजय नायका (34) को सूरतसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का माल जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोठारिया मेन रोड निवासी विपुल गोंडलिया के जॉबवर्क के लिए शुरू किए गए खोडियार डायमंड कारखाने से 10 अप्रेल की रात 8 बजे से 11 अप्रेल की सुबह 6 बजे के बीच 11,655 कच्चे और तैयार हीरे चोरी हुए थे। अज्ञात व्यक्ति ने कारखाने के पिछले हिस्से से प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया था।विपुल ने शिकायत में बताया कि 11 अप्रेल को सुबह कारखाने की तिजोरी खोलकर जांच करने पर पता लगा कि 8 अप्रेल को जॉबवर्क के लिए सूरत से आए 60.83 लाख रुपए के 2,617 तैयार हीरे और 9,038 कच्चे हीरे गायब थे। ऑफिस में रखा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब था। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी।
क्राइम ब्रांच ने कारखाने के आसपास के रास्तों और निजी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोर की पहचान करने में सफलता हासिल की। आरोपी से चोरी के हीरे सहित 61.09 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशन में 19 मामले दर्ज हो चुके हैं। अजय को 2024 में आजी डैम पुलिस ने पासा में बंद किया था। वहां से छूटने के बाद उसने खोडियार डायमंड कारखाने में चोरी की।

Published on:
29 May 2025 10:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर