
गुजरात में राज्यसभा चुनाव: भाजपा से भारद्वाज, बारा के अलावा अमीन ने भी भरे नामांकन
गांधीनगर/अहमदाबाद. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से शुक्रवार को तीन प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। गांधीनगर स्थित विधानसभा परिसर में एक तरफ जहां भाजपा की ओर से पहले से घोषित दो प्रत्याशियों - वकील अभय भारद्वाज और पूर्व विधायक रमीलाबेन बारा-ने नामांकन भरे वहीं पार्टी के तीसरे उम्मीदवार के रूप में नरहरि अमीन ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी उपस्थित थे।
इन तीनों के अलावा भाजपा की ओर से तीन डमी प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें अहमदाबाद के पूर्व उपमहापौर दिनेश मकवाणा, अहमदाबाद के पूर्व महापौर अमित शाह व पूर्व विधायक किरीट सिंह राणा शामिल हैं।
नामांकन भरने के दौरान राज्य के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आर सी फलदू, सौरभ पटेल, गणपत वसावा, गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, विधानसभा में पार्टी के सचेतक पंकज देसाई, पार्टी उपाध्यक्ष गोरधन झड़फिया, प्रदेश भाजपा महामंत्री के सी पटेल तथा अन्य नेता मौजूद थे।
Published on:
13 Mar 2020 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
