27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajya sabha elections: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया मतदान, कहा-तीनों सीटों पर जीत का विश्वास

Rajya sabha elections, Gujarat CM Vijay Rupani, BJP, congress

less than 1 minute read
Google source verification
Rajya sabha elections:  मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया मतदान, कहा-तीनों सीटों पर जीत का विश्वास

Rajya sabha elections: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया मतदान, कहा-तीनों सीटों पर जीत का विश्वास

अहमदाबाद. गुजरात में राज्यसभा चुनाव की चार सीटों के लिए अहम मतदान जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी मतदान करने पहुंचे। मतदान करने से पहले उन्होंने दावा किया कि भाजपा के सभी विधायक हैं और पार्टी तीनों सीटों पर जीत हासिल करेगी।

उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी तो पार्टी कोर्ट क्यों गई थी।

राज्यसभा की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने 3 प्रत्याशियों को उतारा है वहीं कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई है।
इनमें भाजपा ने पूर्व विधायक व आदिवासी चेहरा रमीलाबेन बारा, जाने-माने वकील अभय भारद्वाज और पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरि अमीन को अपना उम्मीदवार बनाया है। उधर कांग्रेस से राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी शामिल हैं।
गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 103 विधायक हैं। कांग्रेस के 65, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 2 और एनसीपी का एक और एक निर्दलीय विधायक है। एक उम्मीदवार को जीत के लिए 35 वोट चाहिए। ऐसे में भाजपा तीन और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है।