30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी की वाव को 100 रुपए के नोट पर अंकित कर दुनिया और देश तक पहुंचाया : शाह

गुजरात के विकास मॉडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लागू किया, विदेश में चर्चा

2 min read
Google source verification
रानी की वाव को 100 रुपए के नोट पर अंकित कर दुनिया और देश तक पहुंचाया : शाह

रानी की वाव को 100 रुपए के नोट पर अंकित कर दुनिया और देश तक पहुंचाया : शाह

पाटण. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिद्धपुर में शनिवार को जनसभा में पाटण की ऐतिहासिक रानी की वाव की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नौ साल के शासन में पाटण की रानी की वाव को 100 के नोट पर अंकित कर दुनिया और देश तक पहुंचाने का काम किया है।

शाह ने कहा कि 2002 से 2014 तक नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विकास का मॉडल बनाया और 2014 और 2019 में दो बार पूर्ण बहुमत से भारत के प्रधानमंत्री बने गुजरात के नरेंद्र मोदी ने 9 साल में उस मॉडल को देशभर में लागू किया है। विदेश में उसी मॉडल की चर्चा हो रही है औरर मोदी ने विदेश में भी भारत का तिरंगा लहराने का काम किया है। पाटण में भाजपा सांसद भरतसिंह डाभी के नेतृत्व में और देश में मोदी के नेतृत्व में जो बदलाव हुआ है, वह पाटण और पूरी दुनिया के सामने है।

मोदी के नेतृत्व को चुनौती देने की किसी में हिम्मत नहीं बताते हुए शाह ने राम मंदिर निर्माण के लिए सवाल उठाने वालों को 2024 में राम मंदिर में दर्शन के लिए टिकट तैयार करने की सलाह दी। शाह ने राहुल को सलाह देते हुए कहा कि जो कहते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, आस्था है तो 2024 में दर्शन के लिए टिकट तैयार रखिए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि भाजपा के नौ साल के शासन में नए नीति नियम बने हैं। लगातार दो बार लोकसभा चुनाव में गुजरात के लोगों ने भाजपा को 26 में से 26 सीटें दी हैं, जिससे पता चलता है कि लोगों में नरेंद्र मोदी के प्रति कितना प्यार है। 2024 में लोकसभा चुनाव मेंंं भी उन्होंने प्रत्येक लोकसभा सीट पर भाजपा को पांच लाख से अधिक मतों से जीतने का संकल्प लिया और लोगों से देश की प्रगति में गुजरात की प्रगति में सहभागी बनने की अपील की। सिद्धपुर विधायक सह श्रम मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने सभी का स्वागत किया।