अहमदाबाद, गरीब परिवारों को राशन कार्ड बनवाने के लिए जोनल कार्यालय तक नहीं आना पड़े और सरकार आपके द्वार के सूत्र को साकार करने के लिए अब राशन कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं। जमालपुर जोनल कार्यालय के वासुदेव धनजी ना छापरा, खाडा ना छापरा जैसे इलाकों में गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड निकलवाने के लिए कैम्प लगाए जा रहे है। राशन कार्ड को एनएफएसए योजना में शामिल करने के लिए ये कैम्प लगाए जा रहे है। अहमदाबाद शहर के अतिरिक्त जिला कलक्टर एव खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक जसवंत जेगोडा के मार्गदर्शन में इस कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
जमालपुर जोनल कार्यालय के सहायक निदेशक राजेश प्रजापति के अनुसार आगामी दिनों में भी ऐसे अलग-अलग स्थानों पर कैम्प लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया जा सके। राज्य सरकार की ओर से ऐसे कैम्प लगाकर घर के निकट लोगों को लाभ मुहैया कराने की कवायद है। लोगों के चेहरों में खुशी झलक रही है। पूर्व इलाकों में भी बड़े पैमाने पर श्रमजीवी और गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।