13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी में देश के टॉप-50 में गुजरात के तीन विद्यार्थी

रवि मखीजा 14वीं रैंक के साथ गुजरात में अव्वल, १८वीं रैंक के साथ हर्षवी छात्राओं में गुजरात में प्रथम, गुजरात के ४६.३५ फीसदी विद्यार्थी सफल, बीते साल से १.२५ फीसदी अधिक परिणाम

less than 1 minute read
Google source verification
Ravi Makhija

नीट यूजी में देश के टॉप-50 में गुजरात के तीन विद्यार्थी

अहमदाबाद. एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनिवार्य नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी-२०१९ में गुजरात के तीन विद्यार्थियों ने टॉप-५० में जगह बनाई है। ७२० में से ६९० अंक प्राप्त करके अहमदाबाद के रवि मखीजा देश में १४वें और गुजरात में पहले स्थान पर रहे। जबकि छात्रा हर्षवी जोबनपुत्रा ने ६९० अंक पाए और वे 18वें स्थान पर रहीं। हालांकि वे देश की टॉप-२० छात्राओं की सूची में गुजरात में पहले स्थान पर हैं। अमन अग्रवाल ने ६८५ अंक के साथ देशभर में ४८ रैंक पाई है। इस साल पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी-२०१९ ली गई थी, जिसका परिणाम बुधवार पांच जून को जारी किया गया।
गुजरात से ७८ हजार ३१८ विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से ७५ हजार ८८९ ने परीक्षा दी और ३५ हजार १७७ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम ४६.३५ फीसदी रहा। जो बीते साल वर्ष २०१८ के ४५.०९ प्रतिशत परिणाम की तुलना में १.२६ प्रतिशत अधिक है।
देश की टॉप-२० छात्राओं की सूची में गुजरात से हर्षवी के अलावा देश में ६८ वीं रैंक पाने वाली श्रेया गाबानी ने 11वां, देश में ९०वीं रैंक के साथ जानकी चंगील ने छात्राओं की सूची में १६वां स्थान पाया। श्रेया ने ६८५ अंक जबकि जानकी ने ६८० अंक पाए हैं।