अहमदाबाद. गुजरात में पाकिस्तान से आए 108 शरणार्थिय़ों को आज भारतीय नागरिकता दी गई। पाकिस्तान से अहमदाबाद आए हिंदू परिवार भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में उनकी इच्छा पूरी हुई और उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। अहमदाबाद के आश्रम रोड में मौजूद एक पांच सितारा होटल में हुए प्रोग्राम में लोगों को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट दिया।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने उन्हें यह प्रदान किए।
इस अवसर पर भारत की नागरिकता पाने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि ‘मुस्कुराइए आप अब भारत के नागरिक हैं । हमें नए भारत के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करना होगा। उम्मीद है कि आप सभी भी देश की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए संकल्पित होंगे’।
इस संदर्भ में मंत्री ने कहा कि आज इन परिवारों में दिवाली जैसा ख़ुशी का माहौल है, क्योंकि आज वे भारत के नागरिक बन गए हैं।
इन 108 लोगों समेत गुजरात में 5 साल के अंदर 1149 लोगों को भारत की नागरिकता दी जा चुकी है।
गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि भारत और गुजरात सरकार विस्थापित नागरिकों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
सभी काफी खुश हैं लोगों का कहना है कि उनका दिल झूम उठा है ,आज भारत की नागरिकता मिल गई मानो उन्हें नई जिंदगी मिल गई और अब यहां स्वर्ग जैसा लग रहा है।