26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़बी नदी की मिट्टी निकालने व सफाई कार्य का शिलान्यास

बनासकांठा जिले के पालनपुर की...

1 minute read
Google source verification
cleaning work of Ladbi river started

लड़बी नदी की मिट्टी निकालने व सफाई कार्य का शिलान्यास

पालनपुर. बनासकांठा जिले के पालनपुर स्थित लड़बी नदी की मिट्टी निकालने व सफाई कार्य का शिलान्यास जिला कलक्टर संदीप सागले ने किया। आकेसण से तालेपुरा खारी नदी तक 30 किलोमीटर तक मिट्टी निकालने व सफाई का कार्य किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि नदी की मिट्टी निकालने व सफाई करने से पानी का अवरोध नहीं रहेगा और नदी पुन: जीवित होगी। गौरतलब है कि लड़बी नदी पालनपुर तहसील के उत्तर-पूर्व भाग के करजोड़ा, सदरपुर आदि गांवों के किनारों व मानसून के दौरान खेतों में भरने ववाले पानी को सदरपुर गांव से कांस व मानसरोवर तालाब में भरता है। इस तालाब से छलककर पालनपुर के नगरपालिका क्षेत्र के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों से होकर पानी बहकर निकलता है। इस कारण लड़बी नदी के तौर पर पहचानी जाती है। आगे जाकर आकेसण, वेडंया, गढ़ आदि गांवों से होकर तालेपुरा के समीप खारी नदी में मिलती है।
लड़बी नदी फिलहाल लुप्त अवस्था में है। पालनपुर शहर के राजमार्ग क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति कम ऊंचाई वाली होने के कारण बारिश का पानी इस क्षेत्र में एकत्रित होकर कम ऊंचाई वाले क्षेत्र से होकर पालनपुर-डीसा राजमार्ग को पार कर आगे बहाव के स्वरूप में गुजरती है। यह आगे जाकर आकेसण गांव में मिलती है। इस नदी में फिलहाल झाडिय़ां अधिक मात्रा में हैं। इस कारण बारिश का पानी सरलता से बह नहीं सकता और अवरोध उत्पन्न होता है। इसी कारण पालनपुर शहर क्षेत्र आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में नदी के आस-पास के क्षेत्र में पानी भरता है। इसके चलते बनासकांठा के जिला कलक्टर के निर्देश पर नदी की सफाई व गहरी करने के कार्य के लिए 3.69 करोड़ रुपए के खर्च वाला नक्शा व बजट बनाया गया। इसी के तहत यह शिलान्यास किया गया है। इस अवसर पर प्रान्त अधिकारी ए.डी. जोशी, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियन्ता आर.एन. निनामा, सरपंच व गांव के लोग मौजूद थे।