30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरी के लिए लाए गए बिहार, झारखंड, बंगाल के 11 नाबालिगों का बचाव

अहमदाबाद आरपीएफ की कार्रवाई, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई अहमदाबाद. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मजदूरी के लिए लाए गए 11 नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर चलाए जा रहे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत एक संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत रेलवे […]

less than 1 minute read
Google source verification

अहमदाबाद आरपीएफ की कार्रवाई, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई

अहमदाबाद. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर मजदूरी के लिए लाए गए 11 नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर चलाए जा रहे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत एक संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई की। इसके तहत गत दिनों आसनसोल-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (सं.19436) के अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 7 पर सुबह आगमन के दौरान सामान्य श्रेणी के डिब्बों की जांच की गई।
इस दौरान झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल से मजदूरी के लिए लाए गए 10 लड़कों एवं एक लड़की सहित कुल 11 नाबालिग बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। इन सभी को रेस्क्यू कर लिया गया। इस प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सभी नाबालिगों को जांच एवं कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अहमदाबाद को सुपुर्द कर दिया गया। अभियान में आरपीएफ अहमदाबाद से चेतन कुमार टीम के सदस्यों-केशु चौधरी, रमेश रबारी, नरेंद्र चौधरी, राकेश सिंह चौहान के साथ शामिल हुए। साथ ही स्वयंसेवी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन से स्टेट को-ऑर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह, अहमदाबाद शाखा से अधीक्षक घनश्याम प्रजापति तथा वेस्ट जोन की नोडल अधिकारी शीतल प्रदीप व दामिनी पटेल शामिल हुई।