
15 व्यापारियों से एक करोड़ की धोखाधड़ी
वेरावल. गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में जीआईडीसी स्थित सबीना फूड्स मच्छी कारखाने को ताजा मछलियां देने वाले 15 व्यापारियों से एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला चार जनों के विरुद्ध प्रभासपाटण पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
सूत्रों के अनुसार वेरावल निवासी अशोक चुनीलाल फोफंडी, नरेंद्र आंजणी, पदमशी जुंगी सहित ताजा मछली के 15 व्यापारियों ने प्रभासपाटण पुलिस थाने के निरीक्षक को लिखित शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार सबीना फूड्स के सीफी हसन चौहाण, जावीद चौहाण, जुबेन हाजी हासम भिश्ती सहित चार जनों ने अलग-अलग मछलियां खरीदी।
इनकी करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि शेष होने के चलते बार-बार उगाही की गई। कारखाने के मालिक के अनुसार मछली को विदेश भेजा है, इसका बिल आने पर राशि का भुगतान किया जाएगा। कुछ दिनों बाद कारखाने की संपत्ति को बैंक ऑफ वडोदरा की ओर से जब्त कर नीलामी के जरिये बेच दिया गया।
कारखाने को खरीदने वाले सोएब अब्दुल गनी कपाडिया (सोएब विन्सर) ने मालिकों की ओर से बकाया राशि चुकाने का आश्वासन दिया। अनेक बार बैठकों के बाद सोएब विन्सर ने व्यापारियों को राशि डूबने नहीं देने और माल बेचकर राशि चुकाने का आश्वासन दिया। कारखाने के मालिकों व खरीदार ने साथ मिलकर 15 व्यापारियों के एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि अब तक नहीं चुकाई। इस कारण व्यापारियों ने मामला दर्ज करवाया है। कारखाने को खरीदने वाले सोएब अब्दुल गनी कपाडिया (सोएब विन्सर) ने मालिकों की ओर से बकाया राशि चुकाने का आश्वासन दिया। अनेक बार बैठकों के बाद सोएब विन्सर ने व्यापारियों को राशि डूबने नहीं देने और माल बेचकर राशि चुकाने का आश्वासन दिया। कारखाने के मालिकों व खरीदार ने साथ मिलकर 15 व्यापारियों के एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि अब तक नहीं चुकाई। इस कारण व्यापारियों ने मामला दर्ज करवाया है। कारखाने के मालिकों व खरीदार ने साथ मिलकर 15 व्यापारियों के एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि अब तक नहीं चुकाई। इस कारण व्यापारियों ने मामला दर्ज करवाया है।
Published on:
31 Jul 2018 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
