
आरटीओ ने 35 हजार मेमो ई-चलन स्वीकार
गांधीनगर. परिवहन विभाग ने गुजरात में पिछले वर्ष 11 जुलाई से ई-चलन का प्रारंभ किया था तब से अब तक क्षेत्रीय परिवहन विभाग (आरटीओ) ने 35 हजार ई-चलन स्वीकार किए हैं, जिससे करीब 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि वसूली गई। परिवहन विभाग ने यह भी घोषणा की है कि ई-चलन मेमो में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिए देश में 'वन चलन, वन नेशनÓ का नारा सार्थक किया जाएगा।
परिवहन विभाग के अनुसार इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए यूनिक चलन से कोई भी व्यक्ति अपने वाहन का मेमो, उसका भुगतान, मेमो की रसीद नंबर, मेमो का रिलीज ऑडर की कहीं से भी सत्यता कर सकेगा। गुजरात में सभी लंबित मेमो का डिजीटलाइड कर अपडेट करने के आदेश दिए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया दस जुलाई तक पूर्ण हो जाएगी। ई-चलन में ऑनलाइन भुगतान का भी विकल्प है। इसके अलावा ई-चलन के सॉफ्टवेयर से मेमो संबंधित सभी प्रक्रिया कुछ ही समय में डिजीटाइज्ड हो जाएगी। ई-चलन प्रक्रिया टेबलेट या कम्प्यूटर से भी हो सकेगी।
मोबाइल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्त में
राजकोट. रेलवे सुरक्षा बल- (आरपीएफ) राजकोट मंडल ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी में जांच के दौरान ये आरोपी पकड़े गए।
आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए के सिंह के निर्देश पर मंडल सुरक्षा आयुक्त मिथुन सोनी ने आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए टीम गठित की है। इसी बीच गुरुवार को महाराष्ट्र के वर्धा निवासी समसुद्दीन शेख (25) आरपीएफ कार्यालय पहुंचे थे। उसने आरपीएफ टीम से शिकायत की है उसका मोबाइल कोन्कोर हॉल से उस समय चोरी हो गया जब वह सोया था तभी टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई। इन आरोपियों को आरपीएफ टीम ने राजकोट स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भरत रावल, मेहमूद मोटानी, कासमभाई जुनेजा शामिल हैं। आरोपियों से मोबाइल और नकदी जब्त कर ली।
Published on:
29 Jun 2018 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
